मध्यप्रदेश-मुरैना-दिमनी/ भाजपा का प्रचार शुरू पूर्व विधायक आदरणीय गिर्राज डंडोतिया जी क्षेत्र में घर घर जाकर दे रहे योजनाओं की जानकारी।


दिमनी - उपचुनाव को लेकर भले ही कम समय बचा हो लेकिन चुनाव की सुगबुगाहट दिमनी विधानसभा में आरंभ हो गयी है,और हलचले भी तेज हो गई है, दिग्गजों से लेकर छुटभैये भी उपचूनाव की तैयारियों में व्यस्त हैं। हालांकि उपचूनाव में  कौन किस पार्टी सें खडा़ होगा ये तो वक्त ही बताएगा लेकिन राजनितिक सूत्रों द्वारा मिल रही जानकारी के मुताबित बीजेपी के प्रत्याशी तो तय माने जा रहे है और दिमनी विधानसभा से बीजेपी के प्रत्याशी भी दल बदलकर कांग्रेस में शामिल हो सकते है। यह चुनावी तस्वीरें तो कुछ दिनों बाद ही साफ हो पाएगी। लेकिन अभी सें चौक-चौराहो पर हो रही चर्चाओं में सूनने को मिल ही जाता है कि दिमनी विधानसभा उपचुनाव में जहां एक तरफ भाजपा से पूर्व विधायक आदरणीय गिर्राज डंडोतिया जी तो दूसरी तरफ कांग्रेस सें इस बार उपचुनाव में लोकल प्रत्याशी को ही मौका दिये जाने पर कांग्रेस आलाकमान  प्राथमिकता से विचार विमर्श व रणनीति तैयार करने में लगे है।


अगर जातिवाद समीकरण नहीं बनता है तो ऊर्जावान,नेतृत्व,के धनी भाजपा से पूर्व विधायक आदरणीय गिर्राज डंडोतिया जी सत्ताधारी दल भाजपा विधानसभा में अपने समर्थित उम्मीदवारों को विधायक की कुर्सी पर देखना चाहेंगे, तमाम सियाशी चर्चाओं व राजनैतिक पंडितो के अनुसार पार्टी बदलाव से निशिचित तौर पर प्रत्याशियो की स्थितियो पर असर पड़ेगा, हाल फिलहाल और भी छुटभैये सभी चुनावी तैयारियों में व्यस्त हैं।


दिमनी क्षेत्र में आने वाली विधान सभा क्षेत्र में चुनावी माहौल गर्म है ,यहाँ के चुनाव परिणामो को सिंधिया राजघराने का रुख सदैव प्रभावित करता रहा है 



दिमनी क्षेत्र में विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर भाजपा ने अपना प्रचार शुरू कर दिया है जिसके तहत भाजपा पूर्व विधायक आदरणीय गिर्राज डंडोतिया जी घर घर जाकर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की लोगों को जानकारी दे रहे हैं। मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के पहले वर्ष में जो योजनाएं हैं उनका फोल्डर साथ लेकर जाते हैं और लोगों को हितग्राही मूलक योजनाओं से अवगत कराते हैं और उनका लाभ लेने के लिए पात्र हितग्राहियों से आग्रह करते हैं। साथ ही आने वाले विधानसभा उपचुनाव में वोट देने का आग्रह करते हैं। उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार ने जो जनकल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से हर वर्ग के लोगों को लाभ पहुंचाया है उसके बाद यह उनका हक बनता है कि वह लोगों के बीच में जाकर उनसे भाजपा के लिए वोट मांगे।


डंडोतियाजी ने लोगों से कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए शिवराज सरकार ने जो काम किए हैं उसी आधार पर वह वोट मांगने आए हैं। और आगे भी सतत रूप से विकास होता रहे इसके लिए शिवराज सरकार का होना जरूरी है। और यह तभी संभव है जब क्षेत्र की जनता भाजपा प्रत्याशी गिर्राज डंडोतिया जी को वोट दें। इस दौरान फौजी रामराज सिहॅ छाबई मुरैना क्षेत्र दिमनी ग्राम नगरा तैहसील मुरैना जिला मुरैना ,दिमनी विधानसभा संचालक श्री महेंद्र यादव जी ,जिगनी मंडल अध्यक्ष श्री नरेश यादव जी, पार्षद श्री राजेन्द्र राठौर जी ,मंडल प्रभारी श्री दिवाकर पाठक जी सहित अन्य कार्यकर्तागण उपस्थित रहे ।