मध्यप्रदेश-रायसेन/सांसद तथा विधायकों ने की कोविड-19, उपार्जन तथा विकास एवं निर्माण कार्यो की समीक्षा


रायसेन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में सांसद श्री उदय प्रताप सिंह, पूर्व मंत्री एवं सिलवानी विधायक श्री रामपाल सिंह, पूर्व मंत्री एवं भोजपुर विधायक श्री सुरेन्द्र पटवा तथा पूर्व मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी ने जिले में नोवेल कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए किए जा रहे कार्यो की समीक्षा की। उन्होंने जिले में फैल रहे कोरोना संक्रमण पर तेजी से विराम लगाने के लिए जिला प्रशासन की पूरी टीम की सराहना की। उल्लेखनीय है कि जिले में अब तक 72 कोरोना पॉजीटिव मरीज मिले हैं जिनमें से 65 मरीज उपचार के बाद स्वस्थ्य होकर घर लौट गए हैं। पांच कोरोना पॉजीटिव मरीजों का अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है।


उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना, गेहूॅ तथा चना उपार्जन, परिवहन एवं भण्डारण की समीक्षा करते हुए शेष किसानों का शीघ्र भुगतान कराने के निर्देश दिए। सांसद श्री सिंह ने सांसद ने प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना सहित केन्द्र प्रवर्तित योजना के कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।  कलेक्टर श्री उमाशंकर भार्गव ने जिले में चल रहे विकास एवं निर्माण कार्य, उपार्जन तथा कोविड-19 के संबंध में विस्तार से अवगत कराया।


 बैठक में सिलवानी विधायक श्री सिंह ने नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने ब्लीचिंग पाउडर, क्लोरीन टेबलेट, लाईम पाउडर की उपलब्धता के संबंध में भी निर्देश दिए। भोजपुर विधायक श्री पटवा ने अर्जनी ग्राम क्षेत्र में तेंदुआ के मूवमेंट संबंध में अवगत कराते हुए डीएफओ को तेंदुआ पकड़वाने के संबंध में निर्देश दिए। पूर्व मंत्री डॉ प्रभुराम चौधरी द्वारा पीएम आवास योजना की राशि नहीं मिलने के संबंध में अवगत कराने पर कलेक्टर श्री भार्गव ने बताया कि पीएम आवास योजना की राशि हितग्राहियों के बैंक खाते में सीधे हस्तांतरित की जाती हैं। शेष हितग्राहियों के खाते में भी शीघ्र राशि हस्तांतरित हो जाएगी।


बैठक में पूर्व विधायक श्री रामकिशन पटेल द्वारा कुछ किसानों का भुगतान नहीं होने की ओर ध्यान आकृष्ट कराया गया, जिसमें कलेक्टर श्री भार्गव ने अधिकारी को शीघ्र भुगतान के संबंध में निर्देश दिए। श्री मुदित शेजवार ने 37 गांवों के लोगों को बीमा की राशि नहीं मिलने की ओर ध्यान आकृष्ठ कराने पर उप संचालक कृषि ने बताया कि इस संबंध में पूरी जानकारी बीमा कम्पनी तथा वरिष्ठ अधिकारियों को दे दी गई है। बैठक में जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ जयप्रकाश किरार, एसपी श्रीमती मोनिका शुक्ला, सीईओ जिला पंचायत श्री अवि प्रसाद, डीएफओ रायसेन श्री राजेश खरे, डीएफओ औबेदुल्लागंज सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।