वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी
सुनार नदी पर पुल मंजूर होने से खुश है ग्रामवासी (खुशियों की दास्तां)
वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी


 



 

 

 

   


    सागर जिले के केसली तहसील के ग्राम उदयपुर गुटौरी के किनारे सुनार नदी बहती है। बरसात के दिनों यहां के निवासियों और आसपास के अन्य ग्रामों के ग्रामवासियों को नदी पार करना मुश्किल हो जाता है। कितना भी जरूरी काम हो वे उस पार नहीं जा पाते। न ही उस पार के ग्रामवासी इस पार आ पाते है। बरसात के दिनों आवागमन दूभर हो जाता था। अब इस नदी पर 2 करोड़ 39 लाख रूपये की लागत से पुल बनेगा। इसका भूमिपूजन भी हो चुका है। पुल मंजूर होने से यहां के ग्रामवासी खुश है।
    यहां पर पहले पुल तो था परंतु पुल की उंचाई कम होने से नदी का पानी पुल के उपर से बहता था। ग्राम गुटौरी के श्री दुर्गा सिंह लोधी कहते है कि हफ्ते-हफ्ते नदी पार नहीं कर पाते है। पानी की धार कम होने का इंतजार करना पड़ता था। श्री गणेश प्रसाद कहते है कभी मटके की सहायता, तो कभी ट्यूब की सहायता से नदी को पार करना पड़ता था। ग्राम उदयपुर के श्री संतोष लोधी बताते है कि अब हमे इन दिक्कतों से मुक्ति मिल जाएगी।  


(14 days ago)