आरटीओ में अतिक्रमण / एजेंटों की टेबल-कुर्सी ले गया नगर निगम का अमला, जमकर हुआ विवाद

आरटीओ के सामने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करता नगर निगम का अमला।bhopal rto के लिए इमेज परिणामभोपाल। आरटीओ कार्यालय के बाहर अतिक्रमण हटाने गए नगर निगम के अमले और एजेंटों के बीच विवाद की स्थिति बन गई है। यहां से सामान जब्त कर रहे सहायक आयुक्त आकाश मिश्रा और अतिक्रमण प्रभारी नासिर खान को एजेंटों ने घेर लिया। लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई जारी रही। सोमवार को एक आरटीओ एजेंट ने नगर निगम के स्वच्छता सुपरवाइजर से मारपीट की थी।


इस पर एमपी नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसके बाद ही निगम अमला वहां सख्त कार्रवाई करने पहुंचा था। अपर आयुक्त कमल सोलंकी ने बताया कि एजेंटों ने सड़क और सार्वजनिक स्थानों को घेर रखा था। किसी भी व्यक्ति को इस तरह कब्जा करने की इजाजत नहीं दी जा सकती। जब शहर में स्वच्छ सर्वे चल रहा है उस समय पब्लिक टॉयलेट का रास्ता भी बंद करके अतिक्रमण करने पर सख्ती जरूरी थी।