जिला सरकार की अवधारणा को साकार करने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ जिला सरकार को मूर्त रूप देने जा रही है। जिला सरकार बनने से जिला,जनपद तथा ग्राम पंचायत ताकतवर होंगी। यह विचार प्रदेश के श्रम मंत्री तथा जिले के प्रभारी मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसौदिया बुधवार को स्थानीय रघुवंशी धर्मशाला में आयोजित दैनिक भास्कर परिवार के उत्कृष्ट पंचायत सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता कलेक्टर डॉ मंजू शर्मा ने की। इस अवसर पर अशोकनगर विधायक श्री जजपाल सिंह जज्जी, चंदेरी विधायक श्री गोपाल सिंह चौहान, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार सिंह, ग्राम पंचायतों के सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, गणमान्य नागरिक एवं पत्रकारगण उपस्थित थे। इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्रम मंत्री श्री सिसौदिया ने कहा कि दैनिक भास्कर का सम्मान समारोह का कार्यक्रम चिरस्मरणीय कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि भास्कर हिंदी दैनिक अखबार लगन,सोच तथा विजन के माध्यम से पूरे देश के अंदर प्रसारित हो रहा है। ग्राम पंचायतों में बेहतर काम करने वाले सरपंचों का चयन कर उनका सम्मान करना काफी सराहनीय है। उन्होंने कहा कि दैनिक भास्कर की अनूठी पहल से अन्य ग्राम पंचायतों के सरपंचों को और बेहतर कार्य करने के लिए प्रेरणा मिल सकेगी। साथ ही पंचायतों में बेहतर कार्य कर विकास कार्य में सहयोग दे सकेंगे। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों को उन्नत बनाने के लिए सरकार आगे बढ़कर कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि कर्जमाफी का दूसरा चरण प्रारंभ हो गया है। कृषकों को कर्जमाफी के प्रमाण पत्रों का वितरण शिविरों में किया जायेगा। उत्कृष्ट कार्य करने वाली पंचायतें पुरूस्कृत कार्यक्रम में प्रभारी मंत्री श्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने जिले की उत्कृष्ट कार्य करने वाली 40 पंचायतों के सरपंच, सचिव एवं रोजगार सहायकों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। |
अशोकनगर /जिला,जनपद तथा ग्राम पंचायतें होंगी ताकतवर- प्रभारी मंत्री श्री सिसौदिया प्रभारी मंत्री दैनिक भास्कर के उत्कृष्ट सम्मान समारोह में शामिल हुए