कलेक्टर श्री ललित दाहिमा ने धान खरीदी केन्द्रों में बारदानों की सतत पूर्ति के निर्देश देते हुए कहा कि ब्यौहारी एवं गोहपारू में बनाने वाले कैंपो के निर्माण हेतु कार्यपालन यंत्री स्थल निरीक्षण करे एंव शीघ्र निर्माण की कार्यवाही करें। उन्होंने खरीदी गई धान के भण्डारण हेतु बांणसागर के रिक्त गोदामों का निरीक्षण कर साफ-सफाई की व्यवस्था के निर्देश अनुविभागीय अधिकारी एवं जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री को दिए है। दियापीपर में स्थित आबकारी विभाग के रिक्त गोदाम में उपार्जित धान के भण्डारण की व्यवस्था कराने के निर्देश जिला आबकारी अधिकारी को देते हुए कहा गया कि शीघ्र उक्त गोदाम का अवलोकन कर उसकी साफ-सफाई एवं अन्य समुचित व्यवस्थाएं लोक निर्माण विभाग के अधिकारी से समन्वय बनाकर सुनिश्चित करें। कलेक्टर ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओ.पी. चौधरी एवं सिविल सर्जन डॉ. व्ही.एस. बारिया को निर्देश दिए कि जिला चिकित्सालय सहित जिले के अन्य स्वास्थ्य केन्द्र में भी स्वास्थ्य सुविधाएं सुदृढ़ बनाई जाए तथा इसमें किसी प्रकार की कोताही न बरती जाए। बैठक मे सी.एम. हेल्पलाईन सहित समयावधि पत्रो की विभागवार समीक्षा की गई एवं समय पर निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। |
अतिक्रमण की रिपोर्ट अनुविभागीय अधिकारी तीन दिवस मे कराएं उपलब्ध - कलेक्टर धान खरीदी का उपार्जन एवं भण्डारण सुदृढ़ कराएं अधिकारी-कलेक्टर