बेटियां दो कुल का नाम रोशन करती हैं – मंत्री श्रीमती इमरती देवी बिटिया सम्मान समारोह में हुआ बेटियों का सम्मान


    राष्ट्रीय बालिका दिवस पर ग्वालियर में बिटिया सम्मान समारोह आयोजित किया गया। प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बिटियों का सम्मान किया। सम्मान समारोह में मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कहा कि बेटियां एक नहीं दो – दो परिवारों का मान बढ़ाती हैं। बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ के स्थान पर उन्होंने कहा कि अब नारा बेटी पढ़ाओ-बेटी बढ़ाओ होना चाहिए।
    प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने शुक्रवार को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा मेडीकल सभागार में आयोजित बिटिया सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में बेटियों को संबोधित करते हुए कहा कि बेटियां परिवार की शान होती हैं।
    कार्यक्रम में अध्यक्ष के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा भुजवल सिंह यादव उपस्थित थीं। इस मौके पर बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ संस्था की अध्यक्ष श्रीमती वंदना भूपेन्द्र शर्मा, संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास विभाग डॉ. सुरेश तोमर, जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री राजीव सिंह सहित बड़ी संख्या में सामाजिक संस्थाओं के पदाधिकारी एवं बेटियां उपस्थित थीं।
    महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कहा कि बेटियों ने आज हर क्षेत्र में अपनी योग्यता के दम पर परचम लहराया है। आज बेटियां अपने परिवार के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन कर रही हैं। उन्होंने बेटियों से कहा कि वे दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ आगे बढ़ें और अपना और अपने परिवार का नाम रोशन करें। मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कहा कि प्रदेश सरकार भी बेटियों को आगे बढ़ाने के लिए अनेक कार्यक्रम संचालित कर रही हैं। बेटियों के कौशल विकास के लिए भी विभाग द्वारा कार्य किया जा रहा है। बेटियों का सम्मान हमारे देश की संस्कृति और परंपरा भी है। हमारे देश में बेटियों का पूजन किया जाता है।
    महिला एवं बाल विकास मंत्री श्रीमती इमरती देवी ने कार्यक्रम में विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली बेटियों का सम्मान किया। उन्होंने बेटियों से कहा कि वे निरंतर अच्छा कार्य करें और दिन-प्रतिदिन उन्नति करें।
    कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मनीषा भुजवल सिंह यादव ने भी बिटिया सम्मान समारोह में सम्मानित हो रहीं सभी बेटियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज के समय की बेटियां पुरूषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर हर क्षेत्र में कार्य कर अपनी कार्य कुशलता सिद्ध कर रही हैं। आज की बेटियां अब अबला नहीं हैं। बेटियों ने हर क्षेत्र में अच्छा कार्य कर दिखाया है।
    कार्यक्रम के प्रारंभ में संयुक्त संचालक महिला एवं बाल विकास डॉ. सुरेश तोमर ने स्वागत भाषण दिया। उन्होंने कहा कि विभाग की ओर से प्रतिवर्ष 24 जनवरी को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बिटिया उत्सव का आयोजन किया जाता है। इसी कड़ी में ग्वालियर में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय उपलब्धियां हासिल करने वाली बिटियों का सम्मान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह हमारे लिए गौरव की बात है कि हमारे क्षेत्र की ही महिला एवं बाल विकास मंत्री और जिला पंचायत अध्यक्ष हमारे मध्य अतिथि के रूप में उपस्थित हैं। दोनों ही अतिथियों ने अपने जीवन में अनेक संघर्ष कर यह मुकाम हासिल किया है। बेटियों के लिए यह एक प्रेरणा की बात है। उन्होंने कहा कि दृढ इच्छाशक्ति के साथ कोई भी कार्य किया जाए तो असंभव नहीं होता है। बेटियों को भी अपने जीवन में लक्ष्य निर्धारित कर उसे प्राप्ति के लिए निरंतर प्रयास करने की आवश्यकता है।
    बिटिया उत्सव समारोह में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा तैयार की गई पुस्तिका एवं कैलेण्डर का भी मंत्री श्रीमती इमरती देवी एवं अतिथियों ने लोकार्पण किया। इस मौके पर बिटियाओं ने सांस्कृतिक प्रस्तुति के माध्यम से भी बेटी पढ़ाओ-बेटी बढ़ाओ का संदेश दिया।
कार्यक्रम में इन बेटियों का हुआ सम्मान
        कु. अमिनिष्ठा मिश्रा गायन, कु. प्रिया अग्रवाल नृत्य, कु. आयुषी मिश्रा चित्रकला, कु. निशा शर्मा नृत्य, कु. आर्या त्रिपाठी नृत्य, कु. अक्षरा पुस्कर शूटिंग, महादेव समर्पण सेवा संस्थान से कु. पूनम धाकड़, कु. मेघा तिवारी, कु. सरिता जायसवाल व कु. सूर्या पाठक बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, कु. रूपाली साहू अंतर्राष्ट्रीय फुटबॉल प्येयर-2019, कु. कृतिका आर्य 10वीं टॉपर, कु. आध्या दीक्षित अंतर्राष्ट्रीय कांस्य पदक विजेता, कु. निशा जाटव बालश्री अवार्ड विजेता-2016, कु.प्रतिभा चौहान एकलव्य अवार्ड, कु. डॉल जयेश कुमार राज्य स्तरीय वक्ता, कु. लवली यादव अंतर्राष्ट्रीय बास्केट बॉल प्लेयर ।
    इसी प्रकार कु. हेमा उम्मेदगढ़, कु. स्नेहा जनगांव, कु. प्रीति, तोर, कु. भावना संकटपुरा, कु. खुशी जोशियन का पुरा, कु. नंदनी फतहपुर, कु. कंचन राजपूत गोपालनगर गदाईपुरा, कु. काजल बरसाना गांव, कु. रेनू पाल पुराना थाना, कु. मुस्कान शाक्य बहोड़ापुर, कु. अंजलि यादव तिघरा, कु. तनु शाक्य बहोड़ापुर, कु. सिमरन बरई एवं कु. निशा यादव तिघरा को शिक्षा, खेलकूद के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने पर सम्मानित किया गया।