भव्यता से मनाया जायेगा गणतंत्र दिवस मण्डला कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया करेंगे ध्वजारोहण, स्टेडियम ग्राऊंड में होगा मुख्य समारोह

मंडला कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया के लिए इमेज परिणाम जिले में 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस गरिमा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जायेगा। मुख्य समारोह स्थानीय स्टेडियम ग्राऊंड में आयोजित किया जायेगा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया द्वारा ध्वजारोहण किया जायेगा। ध्वजारोहण के पश्चात मुख्य अतिथि परेड का निरीक्षण करेंगे तत्पश्चात मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन करेंगे। गणतंत्र दिवस के अवसर पर मध्यप्रदेश गान, पीटी प्रदर्शन, झांकियां तथा विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम का समापन पुरूस्कार वितरण के साथ होगा।
      निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर स्टेडियम ग्राऊँड में आयोजित मुख्य समारोह में प्रात: 9 से 9:05 बजे तक ध्वजारोहण एवं राष्ट्रगान किया जायेगा। प्रात: 9:05 से 9:15 तक परेड रिपोर्ट एवं परेड निरीक्षण किया जायेगा। प्रात: 9:15 से 9:25 के मध्य मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जायेगा। प्रात: 9:25 से 9:30 तक हर्ष फायर, प्रात: 9:30 से 9:40 मार्चपास्ट एवं परेड की सलामी, प्रात: 9:40 से 10 बजे तक मध्यप्रदेश गान, कौमी एकता तराना एवं छात्र-छात्राओं द्वारा पीटी प्रदर्शन किया जायेगा। मुख्य समारोह में प्रात: 10 बजे से 10:25 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं लोकनृत्य प्रस्तुत किये जायेंगे। प्रात: 10:25 बजे से 11 बजे तक पुरूस्कार वितरण किया जायेगा।