राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक (नाबार्ड) तथा जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाईट), छिंदवाड़ा के संयुक्त तत्वाधान में जिले भर में कार्यरत 200 से अधिक विकासखंड स्त्रोत समन्वयक, विकासखंड अकादमिक समन्वयक, जन शिक्षक एवं जिले में डाइट स्तर पर चिन्हित डीआरजी के लिए एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज डाइट परिसर में किया गया। प्रशिक्षण कार्यक्रम में सर्वश्री जी.एल.साहू परियोजना समन्वयक, सलिल झोकरकर जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड, अक्षय देशपांडे वरिष्ठ प्रबंधक इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक ने बैंकिंग, धन प्रेषण बीमा, डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर, कैशलैस ट्रांजैक्शन, फर्जी फोन कॉल्स, असली-नकली नोट की पहचान, बैंकिंग लोकपाल, कटे-फटे नोट बदलने की प्रक्रिया आदि के संबंध में विस्तृत जानकारी प्रतिभागियों को प्रदान कर वित्तीय समावेशन एवं वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरूक एवं प्रशिक्षित किया तथा वित्तीय साक्षरता के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने का आवाहन किया।
छिन्दवाड़ा/एक दिवसीय वित्तीय साक्षरता प्रशिक्षण कार्यक्रम संपन्न