हर्षोल्‍लास के साथ मनाया गया 71वां गणतंत्र दिवस समारोह प्रदेश के श्रम मंत्री श्री महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया ने किया ध्‍वजारोहण एवं ली परेड की सलामी, रंगा-रंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रम हुए एवं विकास प्रदर्शित करती हुई निकली चलित झांकियां

गुना










    जिले में 71वां गणतंत्र दिवस 26 जनवरी 2020 हर्षोल्‍लास के साथ समारोहपूर्वक मनाया गया। स्‍थानीय लाल परेड ग्राउण्‍ड में आयोजित जिले के मुख्‍य समारोह में प्रदेश के श्रम मंत्री श्री महेन्‍द्र सिंह सिसोदिया ने ध्‍वजारोहण कर परेड की सलामी ली।
    आयोजित समारोह में मंत्री श्री सिसोदिया ने प्रदेश के मुख्‍यमंत्री का जनता के नाम संदेश का वाचन किया, सलामी गारद का निरीक्षण किया, हर्षोल्‍लास उमंग एवं उत्‍साह के प्रतीक रंगीन गुब्‍बारे मुक्‍त आकाश में छोडे। समारोह में सशस्‍त्र बल द्वारा हर्ष फायर किया गया और विभिन्‍न विभागों द्वारा विकास को दर्शाती चलित झांकियां निकाली गईं।
    इस अवसर पर परेड कमाण्‍डर वाधावल्‍लभ गुर्जर के नेतृत्‍व में विशेष सशस्‍त्र बल, पुलिस, होमगार्ड, एनसीसी सीनियर एवं जूनियर डिवीजन, स्‍काउट गाईड, रेडक्रास जूनियर, शौर्या दल की प्‍लाटूनों ने अनुशासित आकर्षक मार्चपास्‍ट किया। समारोह में 12 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं के कैडेट्स समूह समारोह में शामिल हुआ और मार्चपास्‍ट किया।
    समारोह में गुना नगर के विभिन्‍न विद्यालयों के 750 छात्र-छात्राओं ने एक धुन पर एक साथ सामुहिक व्‍यायाम प्रदर्शन व्‍यायाम करें एवं स्‍वस्‍थ्‍य रहें का संदेश दिया। सांस्‍कृति कार्यक्रमों अंतर्गत शारदा विद्या निकेतन, नेशन हायर सेकण्‍डरी स्‍कूल, महारानी लक्ष्‍मी बाई कन्‍या उच्‍चतर माध्‍यमिक विद्यालय, सरस्‍वती विद्या मंदिर, स्‍मृति पब्लिक हायर सेकण्‍डरी स्‍कूल तथा सौम्‍या पब्लिक हायर सेकण्‍डरी स्‍कूल द्वारा देशभक्ति से ओतप्रोत एवं देश कि विभिन्‍न संस्‍कृतियों को प्रदर्शित करती सामुहिक नृत्‍यों की मनुहारी रंगा-रंग प्रस्‍तुतियां दी गईं।
    समारोह के अंत में समारोह के मुख्‍य अतिथि मंत्री श्री सिसोदिया ने विभागों द्वारा उत्‍कृष्‍ट कार्य करने वाले शासकीय सेवकों को प्रशस्ति पत्र, अनुशासित‍ मार्चपास्‍ट अंतर्गत शस्‍त्र सहित वर्ग में विशेष सशस्‍त्र बल की 26वीं वाहिनी की प्‍लाटून, बिना शस्‍त्र वर्ग में शासकीय उ.मा. विद्यालय की जूनियर एनसीसी की प्‍लाटून तथा स्‍काउट गाइड वर्ग में शौर्या दल को पुरूस्‍कृत किया गया। खेलो इंडिया खेलो में जिले के रजत पदक विजेता श्री शुभम राजपूत को सम्‍मानित किया गया।
    मुख्‍य अतिथि श्रम मंत्री श्री सिसोदिया द्वारा जिले के विकास को दर्शाती चलित झांकियों की आकर्षक प्रस्‍तुति के लिए प्रथम पुरूस्‍कार जल संसाधन, द्वितीय किसान कल्‍याण तथा कृषि विकास एवं तृतीय पुरूस्‍कार से लोक स्‍वास्‍थ्‍य यांत्रिकी विभाग को नवाजा गया।
    बहुरंगी छटा बिखेरती रंगा-रंग सांस्‍कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्‍तुतियों में प्रथम पुरूस्‍कार महारानी कन्‍या उ.मा. विद्यालय गुना को प्रथम, नेशन हायर सेकण्‍डरी स्‍कूल गुना को द्वितीय तथा सरस्‍वती विद्या मंदिर गुना को तृतीय पुरूस्‍कार प्रदान किए गए।    
    इस अवसर पर कलेक्‍टर श्री भास्‍कर लाक्षाकार, पुलिस अधीक्षक श्री राहुल कुमार लोढा, गणमान्‍य नागरिक एवं बडी संख्‍या में दर्शकगण मौजूद रहे। आयोजित समारोह का संचालन श्री आशीष टांटिया एवं आकाशवाणी की उदघोषिका श्रीमति रेखा श्रीवास्‍तव ने किया।