जनपद पंचायतो के सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आरक्षण हेतु अधिसूचना जारी

कलेक्टर श्री छोटेसिंह के लिए इमेज परिणामकलेक्टर भिण्ड/ श्री छोटेसिंह द्वारा म.प्र.शासन पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के आदेश के अनुपालन में त्रिस्तरीय पंचायतराज संस्थाओं के आम निर्वाचन वर्ष 2019-20 के जनपद पंचायतो के सदस्य निर्वाचन क्षेत्रों के लिए आरक्षण की कार्यवाही संपादित करने हेतु अधिसूचना जारी कर दी गई है।  
    कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने जिले की जनपद पंचायत भिण्ड, अटेर, मेहगांव, गोहद, रौन एवं लहार के अन्तर्गत निर्वाचन क्षेत्रों का आरक्षण की प्रक्रिया के लिए दिनांक, समय, स्थान एवं सहयोगी अधिकारी नियुक्त कर दिए है। जिसके अन्तर्गत जनपद पंचायत भिण्ड के जनपद सदस्य निर्वाचन क्षेत्र हेतु एसडीएम भिण्ड श्री इकबाल मोहम्मद एवं सीईओ जनपद पंचायत भिण्ड अनुविभागीय अधिकारी राजस्व न्यायालय कक्ष भिण्ड में, जनपद पंचायत अटेर के जनपद सदस्य निर्वाचन क्षेत्र हेतु एसडीएम अटेर श्री अभिषेक चौरसिया एवं सीईओ जनपद पंचायत अटेर कार्यालय भू-अभिलेख कक्ष कलेक्ट्रेट भिण्ड में, जनपद पंचायत रौन के जनपद सदस्य निर्वाचन क्षेत्र हेतु डिप्टी कलेक्टर श्री सुभम शर्मा एवं सहायक लेखा अधिकारी जनपद पंचायत रौन कमरा नं.105 अनुविभागीय अधिकारी अटेर के बगल वाला कक्ष में, जनपद पंचायत लहार के जनपद सदस्य निर्वाचन क्षेत्र हेतु एसडीएम लहार श्री ओमनारायण सिंह एवं सीईओ जनपद पंचायत लहार अपर कलेक्टर न्यायालय कक्ष कलेक्ट्रेट भिण्ड में, जनपद पंचायत गोहद के जनपद सदस्य निर्वाचन क्षेत्र हेतु एसडीएम गोहद श्री आरए प्रजापति एवं सीईओ जनपद पंचायत गोहद योजना मण्डल कार्यालय कक्ष कलेक्ट्रेट भिण्ड में एवं जनपद पंचायत मेहगांव के जनपद सदस्य निर्वाचन हेतु एसडीएम मेहगांव श्री गणेश जायसवाल एवं सीईओ जनपद पंचायत मेहगांव शहरी विकास अभिकरण कार्यालय कक्ष कलेक्ट्रेट भिण्ड में अजा, अजजा, अन्य पिछडा वर्ग के लिए तथा सभी वर्ग की महिलाओं के लिए 30 जनवरी 2020 गुरूवार को प्रातः11 बजे से कार्य समाप्ति तक आरक्षण की कार्यवाही संपादित करेंगे।