जय किसान फसल ऋण योजना शेष रहे कृषक 31 जनवरी तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं


  सठ िन यादव ठ ॠ षि मठ तॠ रॠ  ठ ॠ  लिठ  ठ मॠ ठ  परिणाम जय किसान फसल ऋण योजना में वे ऋण कृषक जिनकी 31 जनवरी 2018 की स्थिति में सहकारी बैंक, क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक, राष्ट्रीयकृत बैंक के 2 लाख रुपए तक के चालू, कालातीत खातों में बकाया राशि थी एवं तत्समय आवेदन नहीं कर सके थे, उन कृषकों द्वारा योजनान्तर्गत आवेदन प्राप्त किए जाने के लिए किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्रालय भोपाल आदेश प्राप्त हुए हैं। जिले के ऐसे ऋणी किसान जो आवेदन करने से शेष रह गए हैं, उनके गुलाबी आवेदन पत्र (पिंक-1) संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय में 31 जनवरी 2020 तक प्राप्त किए जाएंगे। गुलाबी आवेदन पत्र विकासखण्ड जनपद कार्यालय में उपलब्ध रहेंगे। योजनान्तर्गत पात्र कृषक संबंधित जनपद कार्यालय में 31 जनवरी 2020 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।



Popular posts
बड़वानी/1983 से अंचल के बहु कुष्ठ विकृति वाले मरीजों का आश्रय है आशाग्राम
Image
बुरहानपुर/प्रभारी मंत्री श्री सिलावट आज जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए
Image
उज्जैन/जल जीवन मिशन जल संरक्षण हेतु जल क्रान्ति अभियान
Image
छिन्दवाड़ा /मुख्यमंत्री श्री नाथ भरतादेव चंदनगांव में प्रदेश के पहले केन्द्रीकृत रसोईघर ''''अक्षय पात्र मेघा किचन'''' का मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे भूमिपूजन, आगामी शिक्षण सत्र से जिले की शासकीय शालाओं के 15 हजार से अधिक, विद्यार्थियों को मिलेगा उत्तम गुणवत्ता का स्वादिष्ट मध्यान्ह भोजन
Image
"मध्यप्रदेश हाइब्रिड नवकरणीय ऊर्जा एवं एनर्जी स्टोरेज नीति" लागू करने का निर्णय इन्दिरा गाँधी समाजसेवा पुरस्कार की राशि एक लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने का अनुसमर्थन, मंत्रि-परिषद के निर्णय
Image