खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत जन जागरूकता रैली 31 जनवरी को फूलबाग मैदान पर होगा आयोजन
 


   colecttor gwalior anurag choudhari के लिए इमेज परिणाम खाद्य पदार्थों में मिलावट के विरूद्ध प्रदेश भर में चलाए जा रहे अभियान के तहत 31 जनवरी 2020 को ग्वालियर में एक जन जागरूकता रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली प्रात: 11 बजे फूलबाग ग्राउण्ड से प्रारंभ होकर सिंधिया कन्या विद्यालय से होते हुए गाँधी रोड़ राजा मानसिंह तिराहे तक जायेगी। रैली इसी मार्ग से वापस फूलबाग ग्राउण्ड पर आयेगी।
    कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने जिले में खाद्य पदार्थों में मिलावट करने वालों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान को और प्रभावी रूप से चलाने तथा आम जनों में मिलावट के विरूद्ध जन जागृति लाने हेतु जन जागरूकता रैली के आयोजन के लिए विभागीय अधिकारियों को आवश्यक जिम्मेदारियां सौंपी हैं। कलेक्टर श्री अनुराग चौधरी ने आदेश जारी कर अपर जिला मजिस्ट्रेट श्री किशोर कान्याल को कानून व्यवस्था एवं कार्यपालिक मजिस्ट्रेटों की ड्यूटी लगाने की जिम्मेदारी सौंपी है।
    जन जागरूकता रैली में आवश्यक सुरक्षा, यातायात प्रबंधन एवं पार्किंग व्यवस्था के लिए एएसपी श्री पंकज पाण्डेय, फूलबाग ग्राउण्ड पर मंच निर्माण, एलईडी स्क्रीन लगाने, कार्यक्रम स्थल की साफ-सफाई के साथ-साथ स्वच्छता जागरूकता पॉलीथिन निषेध के संबंध में आवश्यक प्रचार-प्रसार करने की जिम्मेदारी अपर आयुक्त नगर निगम श्री नरोत्तम भार्गव को सौंपी है। इसके साथ ही अभिहित अधिकारी सुश्री दीपशिखा भगत को कार्यक्रम स्थल पर बैनर, पट्टिकायें, कटआउट, वीडियोग्राफी की व्यवस्था कराने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
    परिवहन अधिकारी श्री एम पी सिंह को शासकीय स्कूलों के छात्र-छात्राओं को कार्यक्रम स्थल पर लाने व ले जाने की व्यवस्था, सिविल सर्जन डॉ. व्ही के गुप्ता को कार्यक्रम स्थल पर चिकित्सा दल एवं एम्बूलेंस की व्यवस्था, श्री ओमहरि शर्मा कार्यपालन यंत्री लोक निर्माण विभाग को कार्यक्रम स्थल पर बैरीकेटिंग व्यवस्था एवं मंच की व्यवस्था के संबंध में निर्देशित किया गया है। एमपीईबी के अधिकारी श्री डी व्ही ठाकरे को कार्यक्रम स्थल पर विद्युत व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई है।
    संयुक्त संचालक उच्च शिक्षा श्री अरविंद सिंह को जीवाजी विश्वविद्यालय, कृषि विश्वविद्यालय, आईटीएम, आईआईटीटीएम एवं अन्य महाविद्यालयों के छात्र-छात्राओं को रैली में शामिल कराने की जवाबदारी सौंपी है। कार्यक्रम स्थल पर मंच संचालन की जवाबदारी श्री श्याम बिहारी ओझा को सौंपी गई है। जन जागृति के लिए आयोजित इस कार्यक्रम के समन्वय के लिए डिप्टी कलेक्टर सुश्री दीपशिखा भगत को नोडल अधिकारी एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री राजीव सिंह को सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।