कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खनिज मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि खैरलांजी की जनता को एक करोड़ रुपये की लागत से बने नवीन हाई स्कूल भवन की आज सौगात मिली है। हाई स्कूल का नया भवन आज स्कूल प्रबंधन को समर्पित कर दिया गया है। नये स्कूल भवन के बनने से इस क्षेत्र में शिक्षा की सुविधाओं का विस्तार होगा और इस क्षेत्र के युवाओं को पढ़ाई के मामले में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि खैरलांजी के नये हाई स्कूल भवन के बाद अब इसमें बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर की भी व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने बच्चों से कहा कि उन्हें शासन की योजनाओं के अंतर्गत हर सुविधायें उपलब्ध करायी जायेगी, अब बच्चों की जिम्मेदारी है कि वे अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें। खैरलांजी के व्यपारियों द्वारा भी इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर खनिज मंत्री श्री जायसवाल का सम्मान किया गया। व्यापारियों की मांग पर खनिज मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि खैरलांजी में शीघ्र ही सुलभ शौचालय बनाया जायेगा। इसके लिए प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसी प्रकार खैरलांजी में स्वच्छता के लिए घर-घर जाकर कचरा उठाने की व्यवस्था पर भी विचार किया जायेगा। |
खनिज मंत्री श्री जायसवाल ने खैरलांजी में किया नवीन हाई स्कूल भवन का लोकार्पण एक करोड़ रुपये की लागत से बना है नया भवन