खनिज मंत्री श्री जायसवाल ने खैरलांजी में किया नवीन हाई स्कूल भवन का लोकार्पण एक करोड़ रुपये की लागत से बना है नया भवन


     मध्यप्रदेश शासन के खनिज साधन मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने आज 19 जनवरी को खैरलांजी में एक करोड़ रुपये की लागत से निर्मित नवीन हाई स्कूल भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने 1966 में हाई स्कूल भवन के लिए लगभग दो एकड़ जमीन दान में देने वाले स्वर्गीय चंदनलाल दमाहे के पौत्र का सम्मान भी किया। लोकार्पण कार्यक्रम में जनपद पंचायत वारासिवनी के अध्यक्ष श्री चितामन नगपुरे, खैरलांजी के पूर्व अध्यक्ष श्री फेकनलाल डोहरे, पूर्व जिला पंचायत सदस्य श्री गोकुल गौतम, श्री संभीर सुलाखे, श्री अशोक मरारा, श्री मोनू लिमजे, श्री मिलिंद नगपुरे, सुश्री चांदनी शर्मा, आंचल रेवेकर, श्री छोटू ठाकरे, जनपद सदस्य श्री रूपलाल पटले,श्री विनय सुराना एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। 
     कार्यक्रम के मुख्य अतिथि खनिज मंत्री श्री प्रदीप जायसवाल ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित करते हुए कहा कि खैरलांजी की जनता को एक करोड़ रुपये की लागत से बने नवीन हाई स्कूल भवन की आज सौगात मिली है। हाई स्कूल का नया भवन आज स्कूल प्रबंधन को समर्पित कर दिया गया है। नये स्कूल भवन के बनने से इस क्षेत्र में शिक्षा की सुविधाओं का विस्तार होगा और इस क्षेत्र के युवाओं को पढ़ाई के मामले में आगे बढ़ने का अवसर मिलेगा। मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि खैरलांजी के नये हाई स्कूल भवन के बाद अब इसमें बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर की भी व्यवस्था की जायेगी। उन्होंने बच्चों से कहा कि उन्हें शासन की योजनाओं के अंतर्गत हर सुविधायें उपलब्ध करायी जायेगी, अब बच्चों की जिम्मेदारी है कि वे अपनी पढ़ाई पर विशेष ध्यान दें।
     खैरलांजी के व्यपारियों द्वारा भी इस अवसर पर कार्यक्रम आयोजित कर खनिज मंत्री श्री जायसवाल का सम्मान किया गया। व्यापारियों की मांग पर खनिज मंत्री श्री जायसवाल ने कहा कि खैरलांजी में शीघ्र ही सुलभ शौचालय बनाया जायेगा। इसके लिए प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। इसी प्रकार खैरलांजी में स्वच्छता के लिए घर-घर जाकर कचरा उठाने की व्यवस्था पर भी विचार किया जायेगा।