खनिज निरीक्षक अघिकारी पर नकाबपोश रेत माफियाओं ने किया पथराव,हाथ में हुआ फ्रैक्चर

  • अवैध रेत खनन रोकने पर पहले तो चले गए, बाद में चेहरे पर कपड़ा बांधकर लौटे

  • नशा मुक्ति की पर्चियों से राॅयल्टी के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है।

    हाथ में फ्रैक्चर होने पर जिला अस्पताल में एमएलसी करवाते खनिज निरीक्षक कुलदीप जैन। के लिए इमेज परिणामबुरहानपुर.अवैध रेत खनन रोकने गए खनिज निरीक्षक पर रेत माफियाओं ने पथराव कर दिया। इससे खनिज निरीक्षक के हाथ में फ्रैक्चर हुआ है। उनकी शिकायत पर शिकारपुरा थाना पुलिस ने 5 लोगों पर नामजद केस दर्ज किया है। निरीक्षक जैन ने अपने मोबाइल से घटना का वीडियो भी बनाया है लेकिन उसे सार्वजनिक करने से इनकार कर दिया।



    शुक्रवार सुबह 10 बजे खनिज निरीक्षक कुलदीप जैन निजी वाहन से अवैध रेत खनन रोकने गए थे। बोहरडा घाट पर रेत परिवहन करते एक ट्रैक्टर -ट्रॉली जब्त की और इसे होमगार्ड कार्यालय भेज दिया। इसके बाद वे ताप्ती नदी के सतियारा घाट पहुंचे। जैनाबाद के पास बड़े पुल के नीचे 10-12 लोग रेत निकाल रहे थे। यहां तीन ट्रैक्टर-ट्रॉली खड़ी थी। खनिज निरीक्षक जैन को देखते ही रेत माफिया ट्रैक्टर-ट्रॉली लेकर भाग निकले। निरीक्षक जैन के चिल्लाने पर पहले सभी वहां से चले गए लेकिन कुछ देर बाद पांच लाेग चेहरे पर कपड़ा बांधकर लौटे और पथराव कर दिया। निरीक्षक जैन के दाहिने हाथ में पत्थर लगा। इससे फ्रैक्चर हो गया। उनके ड्राइवर को भी हल्की चोटें आई है। जान बचाने के लिए जैन को अपने वाहन में बैठकर वहां से भागना पड़ा।



    खनिज निरीक्षक ने थाने पहुंचकर बताई घटना, फिर कराई एमएलसी
    हमला होने के बाद खनिज निरीक्षक शिकारपुरा थाने पहुंचे और पुलिस को पूरी घटना बताई। पुलिस ने एमएलसी के लिए तुरंत उन्हें जिला अस्पताल भेजा। जांच में उनके दाहिने हाथ में माइनर फ्रैक्चर बताकर कच्चा प्लास्टर चढ़ाया गया। निरीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने रईस बाबू पिता अहमद, सईद पिता बशीर, रमजान पिता शरीफ चायवाला, सलीम पिता बशीर और रेहान पिता शाकिर के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने और हमला करने के मामले में धारा 353, 332, 323, 34 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।



    मार्च 2016 में एसडीएम को डुबोने का किया था प्रयास
    रेत माफियाओं द्वारा खनन रोकने गए अफसरों पर हमला करने की यह पहली घटना नहीं है। चार साल पहले 16 मार्च 2016 को भी ताप्ती नदी के राजघाट पर कार्रवाई करने पहुंचे एसडीएम काशीराम बड़ोले पर जानलेवा हमला हुआ था। ताप्ती नदी के जैनाबाद रपटे के पास करीब 200 लोगों ने एसडीएम व उनके साथ गए अमले पर पथराव किया था। रेत माफियाओं ने एसडीएम को नदी में डुबोने की कोशिश की थी। गोताखोरों ने जान बचाई थी।


    ताप्ती नदी के घाटों पर नशा मुक्ति की पर्चियों पर चल रहा अवैध कारोबार
    जिले की 9 रेत खदानों की नीलामी होने के बाद कुछ दिन तक रेत का अवैध कारोबार थमा रहा लेकिन बाद में फिर शुरू हो गया। ताप्ती नदी के घाटाें पर नशा मुक्ति की पर्चियों से राॅयल्टी के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। ताप्ती नदी के घाटों से सुबह और रात में रेत का अवैध खनन और परिवहन किया जा रहा है। नशा मुक्ति की इन पर्चियों से अवैध वसूली के फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे लेकिन प्रशासन ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है।



    सख्ती से करेंगे कार्रवाई


    हम अपनी ड्यूटी कर रहे थे। उस समय हमला हुआ। ऐसी घटनाओं से हम डरने वाले नहीं हैं। कार्रवाई जारी रखी जाएगी। आगे से सख्ती से कार्रवाई करेंगे।
    कुलदीप जैन, खनिज निरीक्षक, बुरहानपुर