खास बातें
- मध्य प्रदेश में कर मुक्त घोषित करने के एक सप्ताह बाद जारी किए निर्देश
- तेजाब की खुले में बिक्री पर नियंत्रण के लिए प्रदेश में एक अभियान चलाए
- कहा- ऐसिड अटैक की घटनाएं बर्बरता, नृशंसता की परिचायक हैं
तेजाब हमले की पीड़िता पर बनी दीपिका पादुकोण (deepika padukone) की फिल्म ‘छपाक' (Chhapaak Movie) को मध्य प्रदेश में कर मुक्त घोषित करने के एक सप्ताह बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ (CM Kamalnath) ने तेजाब की खुले में बिक्री पर नियंत्रण एवं अंकुश लगाने के लिए प्रदेश में एक अभियान चलाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘प्रदेश में ऐसिड (तेज़ाब) की खुले में बिक्री पर नियंत्रण व अंकुश होना बहुत ज़रूरी है. इसके लिए प्रदेश भर में एक अभियान चलाने के आवश्यक निर्देश जारी किए गए है.'
उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘प्रदेश में किसी भी बहन-बेटी पर ऐसिड अटैक की घटनाओं की रोकथाम के लिए यह क़दम बेहद ज़रूरी है. ऐसी घटनाएं क़तई बर्दाश्त नहीं हैं. ऐसी घटनाओं में ज़िम्मेदारी भी तय होगी. ऐसिड अटैक की घटनाएं बर्बरता, नृशंसता की परिचायक हैं इन पर रोक ज़रूरी है.' उन्होने एक और ट्वीट में कहा, ‘सिर्फ़ ऐसिड अटैक पीड़िता पर बनी फ़िल्म को कर मुक्त करना ही काफ़ी नहीं है, इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता से लेकर कड़े क़दम उठाए जाने की आवश्यकता बहुत ज़रूरी है. ऐसी घटना होने पर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा भी मिले. यह भी हम सुनिश्चित करेंगे.'