मध्य प्रदेश में CM कमलनाथ ने तेजाब की बिक्री पर अंकुश लगाने के दिए निर्देश मुख्यमंत्री कमलनाथ (CM Kamalnath) ने तेजाब की खुले में बिक्री पर नियंत्रण एवं अंकुश लगाने के लिए प्रदेश में एक अभियान चलाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं


खास बातें






  1. मध्य प्रदेश में कर मुक्त घोषित करने के एक सप्ताह बाद जारी किए निर्देश

  2. तेजाब की खुले में बिक्री पर नियंत्रण के लिए प्रदेश में एक अभियान चलाए

  3. कहा- ऐसिड अटैक की घटनाएं बर्बरता, नृशंसता की परिचायक हैं




ठ मलनाथ ठ ॠ  लिठ  ठ मॠ ठ  परिणामभोपाल: 


तेजाब हमले की पीड़िता पर बनी दीपिका पादुकोण (deepika padukone) की फिल्म ‘छपाक' (Chhapaak Movie) को मध्य प्रदेश में कर मुक्त घोषित करने के एक सप्ताह बाद मुख्यमंत्री कमलनाथ (CM Kamalnath) ने तेजाब की खुले में बिक्री पर नियंत्रण एवं अंकुश लगाने के लिए प्रदेश में एक अभियान चलाने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए हैं. मुख्यमंत्री ने गुरुवार को ट्वीट किया, ‘प्रदेश में ऐसिड (तेज़ाब) की खुले में बिक्री पर नियंत्रण व अंकुश होना बहुत ज़रूरी है. इसके लिए प्रदेश भर में एक अभियान चलाने के आवश्यक निर्देश जारी किए गए है.' 


उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा, ‘प्रदेश में किसी भी बहन-बेटी पर ऐसिड अटैक की घटनाओं की रोकथाम के लिए यह क़दम बेहद ज़रूरी है. ऐसी घटनाएं क़तई बर्दाश्त नहीं हैं. ऐसी घटनाओं में ज़िम्मेदारी भी तय होगी. ऐसिड अटैक की घटनाएं बर्बरता, नृशंसता की परिचायक हैं इन पर रोक ज़रूरी है.' उन्होने एक और ट्वीट में कहा, ‘सिर्फ़ ऐसिड अटैक पीड़िता पर बनी फ़िल्म को कर मुक्त करना ही काफ़ी नहीं है, इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए जागरूकता से लेकर कड़े क़दम उठाए जाने की आवश्यकता बहुत ज़रूरी है. ऐसी घटना होने पर दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा भी मिले. यह भी हम सुनिश्चित करेंगे.'


Popular posts
बड़वानी/1983 से अंचल के बहु कुष्ठ विकृति वाले मरीजों का आश्रय है आशाग्राम
Image
बुरहानपुर/प्रभारी मंत्री श्री सिलावट आज जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए
Image
उज्जैन/जल जीवन मिशन जल संरक्षण हेतु जल क्रान्ति अभियान
Image
छिन्दवाड़ा /मुख्यमंत्री श्री नाथ भरतादेव चंदनगांव में प्रदेश के पहले केन्द्रीकृत रसोईघर ''''अक्षय पात्र मेघा किचन'''' का मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे भूमिपूजन, आगामी शिक्षण सत्र से जिले की शासकीय शालाओं के 15 हजार से अधिक, विद्यार्थियों को मिलेगा उत्तम गुणवत्ता का स्वादिष्ट मध्यान्ह भोजन
Image
"मध्यप्रदेश हाइब्रिड नवकरणीय ऊर्जा एवं एनर्जी स्टोरेज नीति" लागू करने का निर्णय इन्दिरा गाँधी समाजसेवा पुरस्कार की राशि एक लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने का अनुसमर्थन, मंत्रि-परिषद के निर्णय
Image