मध्य प्रदेश / फिल्म छपाक को टैक्स फ्री करना काफी नहीं, एसिड की खुले में बिक्री पर नियंत्रण जरूरी: कमलनाथ

  • कहा- एसिड अटैक की घटनाएं बर्बरता, नृशंसता की परिचायक, इन पर रोक जरूरी

  • ऐसी घटना होने पर दोषियों को कड़ी सजा भी मिले, यह भी हम सुनिश्चित करेंगे

    madhya pradesh kamal nath ठ ॠ  लिठ  ठ मॠ ठ  परिणामभोपाल. मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गुरुवार को कहा कि प्रदेश में एसिड की खुले में बिक्री पर नियंत्रण एवं अंकुश लगाना बेहद जरूरी है। इसके लिए प्रदेश भर में अभियान चलाए जाने के लिए निर्देश दिए हैं।



    सीएम ने कहा कि प्रदेश में किसी भी बहन-बेटी पर ऐसिड अटैक की घटनाओं की रोकथाम के लिए यह कदम बेहद ज़रूरी है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाएं कतई बर्दाश्त नहीं, ऐसी घटनाओं में जिम्मेदारी भी तय होगी। एसिड अटैक की घटनाएं बर्बरता, नृशंसता की परिचायक हैं, इन पर रोक जरूरी है।