मध्य प्रदेश / शिवराज बोले- सत्ता के नशे में चूर हैं कांग्रेस के मंत्री, जीतू पटवारी और पीसी शर्मा मंत्री बनने के लायक नहीं

  • सोमवार को हरदा में जनसंपर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कांग्रेस कार्यकर्ता को दुत्कार कर भगाया था

  • मंगलवार को देवास में खेल मंत्री जीतू पटवारी का सांसद महेंद्र सोलंकी से विवाद हुआ था

    शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार सुबह राजगढ़ जाने से पहले पत्रकारों से बात की।शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार सुबह राजगढ़ जाने से पहले पत्रकारों से बात की।shivraj singh chauhan के लिए इमेज परिणामभोपाल. पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि कांग्रेस सरकार के मंत्री सत्ता के नशे में चूर हो गए हैं। जीतू पटवारी और पीसी शर्मा मंत्री बनने लायक नहीं हैं। शिवराज बुधवार सुबह राजगढ़ जाने से पहले भोपाल में अपने निवास पर माडिया से चर्चा कर रहे थे। शिवराज के इस बयान पर मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि मुझे क्या रहना है, ये उन्हें तय नहीं करना है। मुझे कहां और क्या करना है, ये मुख्यमंत्री कमलनाथ तय करेंगे।



    शिवराज ने कहा कि कांग्रेस के मंत्रियों को गाड़ी, बंगले अधिकार मिले हैं तो क्या ये किसी को डांटने और अपमानित करने के लिए हैं। ये सब जनता और प्रदेश के विकास के लिए मिले हैं। लेकिन सारे सुख मिलने के बाद कांग्रेस के मंत्री सत्ता के नशे में इतने चूर हो गए हैं कि कुछ दिखाई नहीं देता। कांग्रेस का साधारण कार्यकर्ता जिला योजना समिति की बैठक में शामिल होता है। भाजपा के सांसदों और विधायकों को बैठने तक की जगह नहीं दी जा रही। विपक्ष के विधायक, सांसद से कहा जाता है कि उनके कार्यकर्ताओं के बाद बैठ जाओ। बैठक में भाजपा सांसद और विधायक सवाल उठाते हैं तो डांट दिया जाता है। आखिर बैठक नियम प्रक्रियाओं के अंतर्गत चलेगी या नहीं चलेगी। 


    राजगढ़ की घटना पर दिग्विजय सिंह के बयान पर शिवराज ने कहा- गलत बातों को प्रोत्साहित करना उनकी फितरत में शामिल है। वे हमेशा आतंकवादियों का समर्थन करते हैं। बाटला हाउस केस इसका उदाहरण हैं। कहीं एनकाउंटर हो जाए तो वे पुलिस कर्मियों पर सवाल खड़े करते हैं। सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगते हैं। आतंकवादियों को महिमा मंडित करना दिग्विजय सिंह की फितरत में शामिल है। 


    शिवराज ने कहा कि ब्यावरा में कलेक्टर और एसडीएम ने भाजपा कार्यकर्ताओं को थप्पड़ मारे। पूरे ब्यावरा को कैद खाना बना दिया। ऐसी घिनोनी हरकत बिना ऊपर के इशारे के बिना नहीं हो सकती। मैडम सोनिया गांधी के इशारे पर कांग्रेस शासित राज्यों में यह हो रहा है। कलेक्टर और एसडीएम ने दंडनीय अपराध किया है। हम इस मामले में मामला दर्ज कराएंगे। 


    जीतू पटवारी ने कहा


    शिवराज के बयान के बाद खेल मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि मुझे क्या करना है और किस ऊंचाई तक पहुंचना है ये मुख्यमंत्री कमलनाथ तय करेंगे। लेकिन मैं इतना कह सकता हूं कि हमारी सरकार व्यापम जैसा कोई काम नहीं करेंगे। किसानों पर भी हमारी सरकार कभी गोली नहीं चलवाएगी।




Popular posts
बड़वानी/1983 से अंचल के बहु कुष्ठ विकृति वाले मरीजों का आश्रय है आशाग्राम
Image
बुरहानपुर/प्रभारी मंत्री श्री सिलावट आज जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए
Image
उज्जैन/जल जीवन मिशन जल संरक्षण हेतु जल क्रान्ति अभियान
Image
छिन्दवाड़ा /मुख्यमंत्री श्री नाथ भरतादेव चंदनगांव में प्रदेश के पहले केन्द्रीकृत रसोईघर ''''अक्षय पात्र मेघा किचन'''' का मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे भूमिपूजन, आगामी शिक्षण सत्र से जिले की शासकीय शालाओं के 15 हजार से अधिक, विद्यार्थियों को मिलेगा उत्तम गुणवत्ता का स्वादिष्ट मध्यान्ह भोजन
Image
"मध्यप्रदेश हाइब्रिड नवकरणीय ऊर्जा एवं एनर्जी स्टोरेज नीति" लागू करने का निर्णय इन्दिरा गाँधी समाजसेवा पुरस्कार की राशि एक लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने का अनुसमर्थन, मंत्रि-परिषद के निर्णय
Image