मप्र / महिला पुलिसकर्मियों ने शरीर पर फोड़ी ट्यूबलाइट, आंख पर पट्‌टी बांध राइफल को ओपन और क्लोज किया

इंदौर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग प्राप्त कर चुकी महिला और पुरुष जवानों ने पुलिस परेड ग्राउंड पर जौहर दिखाया


indore mahila police के लिए इमेज परिणामइंदौर. ट्रेनिंग पूरी कर अपनी पोस्टिंग पर जाने से पहले बुधवार को 17 बेसिक आरक्षक और 100 जेल पहरियों ने अपने कला का प्रदर्शन किया। इन्होंने आरोहण कार्यक्रम में एक मिनट में हथियार खोलना-जोड़ना, साइलेंट ड्रिल ,ट्यूबलाइट को शरीर पर फोड़ना, पत्थरों की सिल्ली को हाथ से तोड़ना, बाइक को जंप कराना और आग के गोले में से कूदने जैसे करतब दिखाए।



इंदौर पुलिस प्रशिक्षण केंद्र में ट्रेनिंग प्राप्त कर चुकी महिला और पुरुष जवानों ने बुधवार को पुलिस परेड ग्राउंड पर जौहर दिखाया। प्रशिक्षण के दौरान उन्हें जो कठिन ट्रेनिंग से गुजारा गया, वह यहां साफ नजर आया। परिजनांे की मौजूदगी में महिलाओं और पुरुषों ने एक से बढ़कर एक करतब दिखाए। इस दौरान महिलाकर्मियों ने आंख पर पट्टी बांधकर राइफल को किस तरह से ओपन कर क्लोज किया जाता है, यह दिखाया। इसके अलावा कराटे का डेमो देते हुए कई ऐसे कठिन डेमो भी दिए जिससे सभी वहां मौजूद लोग चकित रह गए। करतब के दौरान यहां मौजूद लोगों ने सभी का हौसला बढ़ाया।