होशंगाबाद जिले में अधिकांश युवा मध्यप्रदेश शासन द्वारा संचालित मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ लेकर आत्मनिर्भर हो रहे हैं। ऐसे ही युवा है तहसील सोहागपुर ग्राम सुआखेड़ी निवासी रामदास अहिरवार। 26 वर्षीय रामदास अपनी सफलता की कहानी बताते हुए कहते हैं की उनकी स्नातक की पढ़ाई पूरी होने के पश्चात वे काफी समय तक रोजगार की तलाश में रहे किन्तु उन्हें रोजगार प्राप्त नही हुआ। रामदास ने बताया कि उन पर अपने पारिवारिक आर्थिक आवश्यकताओं को पूरी करने की जिम्मेदारी थी। रामदास ने बताया कि ऐसी स्थिती में उन्हें जिला अंत्यावसायी कार्यालय से मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी प्राप्त हुई। रामदास ने अपने दस्तावेज पूर्ण कर कार्यालय में जमा किये। मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से उन्हें 7 लाख 50 हजार के ऋण की प्राप्ति हुई। योजना के माध्यम से मिले ऋण की सहायता से उन्होंने गृह निमाण में सेंटिंग का कार्य प्रारंभ किया। वे बताते हैं कि सेटिंग के कार्य से उन्हें मासिक 15 से 20 हजार रूपए की आमदनी प्राप्त होती है, जिसके माध्यम से वे बेहतर ढंग से अपने घर का संचालन कर पाते हैं। रामदास जी कहते हैं कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के माध्यम से न केवल उन्हें रोजगार प्राप्त हुआ बल्कि उनके माध्यम से अन्य लोगो को रोजगार की प्राप्ति हुई है। रामदास जी मध्यप्रदेश शासन की इस कल्याणकारी योजना को धन्यवाद ज्ञापित करते हैं।
मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना का लाभ लेकर रामदास हुए आत्म निर्भर "खुशियो की दास्तां