नाउम्मीद हुसैन ने बताया कि प्लाट मिलने की खुशी क्या होती है "खुशियों की दास्तां"

 श्री अलमदार हुसैन निवासी हवा महल रोड भोपाल अपने परिवार के साथ आज अति प्रसन्न है। उनकी खुशी का कारण है जिले में संचालित “माफिया मुक्त भोपाल अभियान” के तहत प्लाट का कब्जा मिलना।
    श्री हुसैन से बातचीत के दौरान बताया कि परिवार में माँ, पत्नि तथा एक बेटा   है। वे बताते हैं कि सन 2014 में ललिता नगर में पेरिस गृह निर्माण सोसायटी से 10 लाख रूपये का प्लॉट क्रय किया था किन्तु आज तक सोसायटी द्वारा प्लॉट का कब्जा नहीं दिया जा रहा था। सारी जमा पूंजी प्लॉट में लगाने के बाद भी कब्जा नहीं मिल पाने के कारण वे काफी हताश और निराश हो गए थे। वर्ष 2015 में उन्होंने कलेक्ट्रेट जनसुनवाई में भी शिकायत दर्ज की थी किन्तु कोई निराकरण नहीं हो पाया  था।
    श्री हुसैन बताते हैं कि 10-15 दिन पूर्व ही सहकारिता विभाग के माध्यम से वे समस्त दस्तावेजों के साथ विशेष जनसुनवाई में उपस्थित हुए। वे आश्चर्य मिश्रित खुशी से कहते हैं कि विशेष जनसुनवाई के दो दिन पश्चात ही उन्हें प्लॉट का कब्जा मिल गया।
    श्री हुसैन खुशी खुशी कहते हैं कि आज हमें बहुत सुकून है जिस प्लॉट की हमने उम्मीद छोड़ दी थी वो हमें शासन के माध्यम से मिल गया। अब हम उक्त प्लॉट पर दो कमरे का घर बनाकर रह सकते हैं साथ ही प्रतिमाह किराये के 9 हजार रूपये की बचत भी होगी।
    वे शासन को बहुत बहुत धन्यवाद देते हुए कहते हैं कि शासन का ये कदम हम जैसे गरीब लाचार लोगों के लिए ऐतिहासिक कदम है।


Popular posts
बड़वानी/1983 से अंचल के बहु कुष्ठ विकृति वाले मरीजों का आश्रय है आशाग्राम
Image
बुरहानपुर/प्रभारी मंत्री श्री सिलावट आज जिले में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल हुए
Image
उज्जैन/जल जीवन मिशन जल संरक्षण हेतु जल क्रान्ति अभियान
Image
छिन्दवाड़ा /मुख्यमंत्री श्री नाथ भरतादेव चंदनगांव में प्रदेश के पहले केन्द्रीकृत रसोईघर ''''अक्षय पात्र मेघा किचन'''' का मुख्य अतिथि के रूप में करेंगे भूमिपूजन, आगामी शिक्षण सत्र से जिले की शासकीय शालाओं के 15 हजार से अधिक, विद्यार्थियों को मिलेगा उत्तम गुणवत्ता का स्वादिष्ट मध्यान्ह भोजन
Image
"मध्यप्रदेश हाइब्रिड नवकरणीय ऊर्जा एवं एनर्जी स्टोरेज नीति" लागू करने का निर्णय इन्दिरा गाँधी समाजसेवा पुरस्कार की राशि एक लाख से बढ़ाकर 10 लाख करने का अनुसमर्थन, मंत्रि-परिषद के निर्णय
Image