कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह के निर्देशन में जिला परिवहन अधिकारी श्री देवेश बाथम द्वारा सतत रूप से नियम विरुद्ध परिवहन करने वाले वाहनों पर चालानी कार्यवाही कर राजस्व वसूल किया जा रहा है। इसी तारतम्य में 18 जनवरी को कार्यवाही में लगभग 6 लाख बकाया टैक्स राशि वसूल की गयी तथा 19 जनवरी को भी 6 लाख रुपये राजस्व वसूल किया गया हैं। इस प्रकार कुल 12 लाख रुपये की राजस्व प्राप्ति हुई है। जिला परिवहन अधिकारी द्वारा बताया गया की यह कार्यवाही सतत रूप से जारी रहेगी।
परिवहन विभाग द्वारा सतत रूप से की जा रही कार्यवाही