सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन कार्यक्रम आयोजित कार्यक्रम को विधायक श्री मुकेश पटेल, कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता, एसपी श्री विपुल श्रीवास्तव ने किया संबोधित

    सडक सुरक्षा सप्ताह का समापन कार्यक्रम पुलिस कंट्रोल रूम परिसर में आयोजित हुआ। इस अवसर पर विशेष रूप से विधायक अलीराजपुर क्षेत्र श्री मुकेश पटेल, कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता, पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव उपस्थित हुए। कार्यक्रम में गणमान्यजन एवं बडी संख्या में नागरिकगण एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्री पटेल ने कहा निर्धारित उम्र से कम के बच्चें और दस्तावेजों के बगैर वाहन चलाने वालों पर चालानी कार्रवाई की जाए। उन्होंने बताया यातायात नियमों का पालन करना सभी की जिम्मेदारी है। इसके लिए सभी को आगे आना होगा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने कहा यातायात नियमों का पालन सुनिश्चित हो, इसके लिए सभी को प्रयास करने की आवश्यकता है। वाहनों पर ओव्हर लोडिंग ना हो। 18 वर्ष से कम आयु एवं बगैर लाइसेंस के वाहन संचालन करने वालों पर कार्रवाई की जाए। साथ ही व्यापक स्तर पर जनजागरूकता हेतु भी प्रयास किये जाए। अभिभावक भी बच्चों को समझाइश दें। यातायात नियमों के पालन हेतु प्रशासन लगातार प्रयास करता है। इसमें आमजन भी सक्रिय सहभागिता करें। बच्चे भी अपने परिजनों और आमजन को ओव्हर लोडिंग के नुकसान के बारे जन जागरूक करें। कार्यक्रम को पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव ने संबोधित करते हुए सडक सुरक्षा सप्ताह के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए गणमान्य नागरिक श्री पर्वत राठौर ने कहा स्कूलों और कॉलेजों में यातायात नियमों के संकेतकों को स्थापित किया जाए, जिससे बच्चों और युवाओं को यातायात नियमों की जानकारी होंगी। कार्यक्रम यातायात सप्ताह के तहत आयोजित चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता तथा जनजागरूकता कार्यक्रम में सहभागिता करने वाले स्कूली बच्चों को सम्मानित किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता में सीनियर वर्ग में प्रथम प्रभा डोडवा, श्वेता चौहान एवं गजेन्द्रसिहं सभी जवाहर नवोदय विद्यालय, मध्यम वर्ग में प्रकृति श्रीवास्तव, पटेल पब्लिक स्कूल, राहुल बामनिया जवाहर नवोदय विद्यालय, देविका माली टेलेन्ट स्कूल, कलम भाबर नवोदय विद्यालय एवं जुनियर वर्ग में मो. शाद बागवान एवं द्वितीय मारीया अजीज एवं जान्हवी अलावा पटेल पब्लिक स्कूल एवं तृतीय स्तुती मिश्रा नवोदय विद्यालय को सम्मानित किया गया। निबंध प्रतियोगिता में जान्हवी कनेश, द्वितीय राहुल डावर एवं तृतीय प्रभा डोडवा को प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह अतिथिगण ने प्रदान किया। कार्यक्रम में गणमान्य नागरिकगण, मीडियाजन, अधिकारी-कर्मचारीगण एवं स्कूली विद्यार्थीगण उपस्थित थे। संचालन यातायात प्रभारी श्री शिवम गोस्वामी ने किया। अंत में आभार रक्षित निरीक्षक श्री पुरूषोत्तम बिश्नोई ने माना।