समय सीमा बैठक में कलेक्टर श्रीमती सुरभि गुप्ता ने दिये आवश्यक दिशा निर्देश

    कलेक्टर एवं जिला दंडाधिकारी श्रीमती सुरभि गुप्ता की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने लंबित समयावधि पत्रों की समीक्षा करते हुए लंबित प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश दिए। बैठक में राजस्व प्रकरणों और राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए आवश्यक निर्देश दिए गए। उन्होंने प्राप्त होने वाली शिकायतों का एल वन एवं एल टू स्तर पर ही संतुष्टिपूर्ण समाधान की कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि बगैर संतोषप्रद आवेदन के विलोपन की कार्रवाई होने पर संबंधित विभाग प्रमुख पर प्रति प्रकरण अर्थदंड की कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में वनाधिकार पट्टों के प्रकरणों के निराकरण संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। लंबित प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में सुनिश्चित करें। वित्तीय साक्षरता शिविरों की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में मदद योजना, छात्रवृत्ति स्वीकृति, डिजीटल जाति प्रमाण पत्र बनाने की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में जिले में आधार सेंन्टर प्रारंभ करने संबंधित आवश्यक निर्देश दिए। पात्रता पर्ची की समीक्षा सत्यापन के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में टीएल, सीएम हैल्प लाइन एवं जन सुनवाई के लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। बैठक में भगोरिया पर्व के दौरान सुरक्षा व्यवस्था हेतु व्यापक प्रबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में एनीमिया मुक्त भारत अभियान के तहत प्रभावी क्रियान्वयन हेतु विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्रीमती गुप्ता ने खाद की उपलब्धता की समीक्षा की। जय किसान ऋण माफी योजना की प्रगति की समीक्षा की। बैठक में वर्मी कम्पोस्ट खाद की मार्केटिंग हेतु विशेष प्रयास के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिए कि स्कूलों और आंगनवाडी में एमडीएम पर्याप्त और नियमित मिले। निरीक्षण के दौरान उक्त व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। बैठक में जन मित्र शिविरों, गृह संपर्क अभियान, पशुपालन विभाग के कार्यों की प्रगति, स्वरोजगार प्रकरणों की स्वीकृति और ऋण वितरण की समीक्षा की। बैठक में समस्त विभाग प्रमुखों को निर्देश दिए कि विभागीय योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जाए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एसके मालवीय, अपर कलेक्टर श्री सुरेश चन्द्र वर्मा, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं समस्त विभागों के विभाग प्रमुख उपस्थित थे