सीहोर / शिवराज ने कहा- प्रभारी मंत्री के संरक्षण में रेत का अवैध कारोबार चल रहा, अफसर वसूली कर इनकी जेब भरने में लगे हैं

  • सरकार की वादाखिलाफी और भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे केस दर्ज करने पर तहसील कार्यालय का घेराव किया

  • अफसरों पर गरजे पूर्व सीएम ने कहा- पहले तो हम छेड़ते नहीं और छेड़ने वालों को छोड़ते नहीं

    शिवराज सिंह चौहान ने गुरुवार को कार्यकर्ताओं के साथ नसरुल्लागंज तहसील का घेराव किया। के लिए इमेज परिणामसीहोर. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले के नसरुलागंज में गुरुवार को सरकार की वादाखिलाफी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने प्रभारी मंत्री आरिफ अकील पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री खुद रेत ढुलवाता है, इसके लोग रेत ढोते हैं। नर्मदा मैया को उठाके फेंक दिया। नियम और प्रक्रिया के तहत काम करो नहीं तो इस क्षेत्र में ऐसी जंग होगी कि पूरा हिंदुस्तान याद रखेगा।


    शिवराज ने कहा कि कलेक्टर-एसपी प्रभारी मंत्री की चरण वंदना करना छोड़ें। उन्होंने कहा- " पीएम सम्मान निधि की राशि देना होगी, वरना कलेक्टर निकल नहीं पाओगे। कलेक्ट्रेट घेर दूंगा। अन्याय के खिलाफ लड़ाई धर्म है और बचपन से मैंने इस धर्म का पालन किया है। मुख्यमंत्री, प्रभारी मंत्री हमें क्या डराओगे, हम 17 साल की उम्र में इंदिरा गांधी से नहीं डरे। कलेक्टर-एसपी सुन लें, मेरी शालीनता देखी है, मेरा गुस्सा नहीं देखा है।"


    शिवराज सीहोर के नसरुल्लागंज में कांग्रेस सरकार की वादाखिलाफी और भाजपा कार्यकर्ताओं पर झूठे मामले दर्ज करने को लेकर गुरुवार को यहां तहसील कार्यालय का घेराव कर एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम एडीएम को दिया। इस दौरान उन्होंने अवैध उत्खनन में वसूली कर प्रभारी मंत्री की जेब भरना, बिजली और अतिक्रमण को लेकर आम कार्यकर्ताओं को परेशान करने जैसे आरोप लगाते हैं। घेराव के दौरान विधायक और सांसद भी मौजूद रहे।