शिक्षा मनुष्य के जीवन की पूंजी है -ग्वालियर खाद्य मंत्री श्री तोमर न्यू मदर टेरसा पब्लिक हाईस्कूल का वार्षिकोत्सव सम्पन्

खाद्य मंत्री श्री तोमर के लिए इमेज परिणामगणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर न्यू मदर टेरसा पब्लिक हाई स्कूल के फनफेयर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में प्रदेश के खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री श्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बच्चों को अच्छा नागरिक बनने की प्रेरणा देते हुए कहा कि शिक्षा मनूष्य के जीवन की वह पूंजी है। जो कभी खत्म नहीं होती जितना बांटोगे उतनी ही बडेगी। कार्यक्रम में स्कूल के संचालक श्री बृजेन्द्र सिंह सेंगर, प्राचार्य श्रीमती आशा सेंगर सहित स्कूल के प्राध्यापक तथा छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे।
    प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री तोमर ने चार शहर का नाका, गणेश कॉलोनी स्थित न्यू मदर टेरसा पब्लिक हाई स्कूल के फनफेयर वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में कहा कि हमें अपने बेटा बेटी के अनुकूल वातावरण बनाना है तो इसके लिए अच्छे लोगों का सम्मान करना होगा। साथ ही हमें प्रण लेना होगा कि स्कूल, कॉलेज, हॉस्पीटल आदि सार्वजनिक जगहों की सफाई व्यवस्था अच्छी रखना होगी। जिससे हमारा शहर स्वच्छता में अच्छे नम्बर पर आ सके। अगर हम अपने वातावरण को साफ व सुरक्षित रखेगें तो हमारा नोनिहाल भी स्वस्थ व सुरक्षित रहेगा।
    प्रदेश के खाद्य मंत्री श्री तोमर ने इस अवसर पर क्षेत्रीय नागरिकों से कहा कि आपके क्षेत्र की गंदे पानी की समस्या का निदान हो चुका है। अमृत योजना के तहत पानी की नई लाइने डाली जा रही हैं। साथ ही इस रोड़ को एबीरोड तक डामरीकरण करने के लिए राशि स्वीकृत हो चुकी है। इसके साथ ही क्षेत्र में जिन गरीब परिवारों को राशन नहीं मिल रहा है वह एक लिस्ट बनाकर मुझे दें जिससे मैं आपका राशन चालू करा सकूं।  
    इस अवसर पर स्कूल के छात्रों ने गायन, नृत्य और सांस्कृतिक एवं देशभक्ति से परिपूर्ण प्रस्तुतियों ने सभी दर्शकों को भावविभोर कर दिया। बच्चों ने एक के बाद एक शानदार प्रस्तुति से समां बांध दिय। खाद्य मंत्री श्री तोमर ने इस अवसर पर विद्यालय के योग्य छात्र छात्राओं को शैक्षणिक व अन्य पुरस्कार वितरित किए गए। मुख्य अतिथि ने बच्चों का उनकी शैक्षणिक व सांस्कृतिक उपलब्धियों के लिए उनका उत्साहवर्धन किया। साथ ही कहा कि आने वाली वार्षिक परीक्षा में 5 छात्र अच्छे नम्बर लायेगें उनको मेरी तरफ से 2-2 हजार रूपये से पुरूस्कृत किया जायेगा।