विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे द्वारा अपने प्रवास कार्यक्रमानुसार सिवनी पहुंचकर सीवी रमन वार्ड स्थित वृद्धा आश्रम पहुंचकर वृद्धजनों से भेंट की गई तथा वृद्धजन पार्क का भूमिपूजन किया गया। इस अवसर पर विधायक सिवनी श्री दिनेश राय, पूर्व विधायक केवलारी श्री रजनीश ठाकुर, कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री कुमार प्रतीक, उपसंचालक सामाजिक न्याय श्री विरेन्द्र सिंह बघेल सहित संबंधित अधिकारियों सहित आमजनों की उपस्थिति रही।
इस अवसर पर विधानसभा उपाध्यक्ष सुश्री हिना कावरे द्वारा कहा गया कि वृद्धा आश्रम में बनाया जाने वाला पार्क निश्चित रूप से वृद्धजनों को बेहतर वातावरण देगा। इस पार्क के माध्यम से बच्चे युवा एवं बुजुर्ग एक साथ मिल सकेंगे। जहाँ युवाओं को बुजुर्गों से ज्ञानवर्धक जानकारी के साथ उनका अनुभव प्राप्त होगा। वहीं बच्चों एवं युवाओं के रूप में बुजुर्गों को नया परिवार मिल सकेगा। उन्होंने उक्त पार्क को सुंदर एवं बेहतर तरीके से बनाने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। सुश्री हिना कावरे एवं अन्य जनप्रतिनिधियों द्वारा वरिष्ठजनों का सम्मान भी किया गया। जिसमें वरिष्ठजन पूनाराम चौकसे, श्रीमती छबीबाई विश्वकर्मा एवं रूकमणी बाई गुप्ता का साल श्रीफल भेंट कर एवं अन्य वरिष्ठजनों का पुष्प गुच्छ से सम्मान किया गया तथा वरिष्ठजनों से उनका हालचाल जाना।