टैक्स घोटाला / काबुली चने के बदले विदेश भेजा मध्यप्रदेश का सस्ता चना; सरकार को करोड़ों रुपए की चपत

इंदौर. मप्र व अन्य जगहों से कम गुणवत्ता का चना लेकर इसे बेसन में बदला और विदेश में बेचना बताकर सरकार से करोड़ों रुपए की टैक्स छूट ली गई। मुंबई नवाशेरा के सेंट्रल कस्टम विभाग की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन व इंटेलिजेंस ब्रांच के छापे में करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी पकड़ी गई है। टीम ने उद्योग नगर, अनाज मंडी व अन्य जगह आठ कारोबारियों के यहां छापे मारे। 


यहां करोड़ों के टैक्स घोटाले के दस्तावेज मिले हैं। कारोबारियों ने मुंबई के आयातकों के साथ केंद्र की एडवांस स्कीम का टैक्स चोरी में उपयोग किया। स्कीम में विदेश से काबुली चना बुलाने पर उसका बाय प्रोडक्ट बनाकर वापस विदेश भेजते हैं तो टैक्स में छूट मिलती है। कारोबारियों ने अमेरिका, रूस, ऑस्ट्रेलिया से काबुली चना बुलाया और इसे बाय प्रोडक्ट में बदलकर देश में ही बेच दिया।