युवाओं को स्व-रोजगार योजनाओं से जोड़कर सफल उद्यमी बनाएं - कलेक्टर बैंकर्स की जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक संपन्न

collector sanjay kumar agar malwa ठ ॠ  लिठ  ठ मॠ ठ  परिणाम स्व-रोजगार योजनाओं का लाभ लेकर एक सफल उद्यमी के रूप में अपनी पहचान बना सकें, जिले के ऐसे युवाओं की पहचान कर उन्हें स्व-रोजगार योजनाओं से जोड़कर बैंकों के माध्यम से प्रकरण स्वीकृत करवाएं। ऐसे युवाओं का बैंकर्स एवं संबंधित विभाग मार्गदर्शन देकर उन्हें एक सफल व्यक्ति बनाने में सहयोग करें। उक्त बात कलेक्टर श्री संजय कुमार ने सोमवार को बैंकर्स की जिला स्तरीय सलाहकार एवं समीक्षा समिति की बैठक कही। कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों से कहा कि योजनाओं का लाभ होनहार युवाओं को मिले, जिससे वह अपने स्व-रोजगार स्थापित कर अजीविका चला सके तथा दूसरों को भी रोजगार दे सकें। उद्यम स्थापित करने वाले नये उद्यमियों को मोटिवेट करे उन्हें मानसिक तौर पर तैयार किया जाए। 
    कलेक्टर ने बैठक में बैंक शाखावार स्व-रोजागर एवं आर्थिक कल्याण योजनाओं के प्रकरणों की समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि स्व-रोजगार योजनाओं में बैंकों को भेजे गए प्रकरण बैंकर्स अनावश्यक लंबित न रखते हुए, उनमें शीघ्र ऋण वितरण की कार्यवाही करें। उन्होंने निर्देष दिए कि बैंकर्स शासकीय योजनाओं में प्राप्त लक्ष्यों की शतप्रतिशत पूर्ति समयसीमा में करें। उन्होंने सभी बैंकर्स को निर्देश दिए कि बैंकों में ऋण संबंधी जानकारी के लिए एक अलग काउंटर की व्यवस्था रखी जाए।  कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन बैंकों के टारगेट पूर्ण हो गया है, उनमें प्रकरण न प्रेषित करते हुए दूसरी बैंकों की शाखा में प्रकरण प्रेषित किए जाए।
    बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती अंजली जोसेफ, रिजर्व बैंक के प्रतिनिधि श्री ए.के.त्रिपाठी, नाबार्ड के डीडीएम श्री हेमन्त लेम्भे, एलडीएम श्री विजय शेंडे, उद्योग विभाग से आरसी दुबे, खादी ग्रामोद्योग उद्योग प्रबंधन सहित जिले के समस्त बैंकर्स एवं संबंधित विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।