बालाघाट/जिले में स्थित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के संचालन के लिए हुई बैठक ग्रामीणों के उपचार में मददगार बनेंगें वेलनेस सेंटर

   बालाघाट जिले मे कुल 73 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरो की स्थापना की गई है। हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरो की स्थिति तथा उनके संचालन हेतु जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रजनी सिंह की अध्यक्षता मे एआरटी सेंटर जिला चिकित्सालय बालाघाट मे गत दिवस एक बैठक का आयोजन किया गया था।
     बैठक मे बताया गया कि जिले मे दुरस्थ ग्रामीण अंचलो मे बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओ हेतु स्वास्थ्य संस्थाओ का उन्ययन कर 73 हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर(आरोग्यम) स्थापित किए गए है। जिसमे ब्लड प्रेशर, शुगर तथा कैंसर जैसी बीमारियों की समय रहते पहचान करने के साथ-साथ योग इत्यादि गतिविधियो का भी संचालन किया जावेगा। जिससे सामान्य जन को गंभीर बीमारियो से बचाव के बारे मे बताया जायेगा। इन वेलनेस सेंटर में प्रशिक्षित एवं अनुभवी एएनएम की नियुक्ति की जा रही है। कुछ केन्द्रों में नियुक्ति कर दी गई है। वेलनेस केन्द्र की यह प्रशिक्षित एवं अनुभवी एएनएम ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सकों की कमी को पूरा करने एवं ग्रामीणों को प्रारंभिक उपचार देने में मददगार बनेगी।
     मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती रजिनी सिंह ने बैठक मे उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जिले में स्थापित वेलनेस सेंटर व्यवस्थित रूप से काम करना चाहिए और इनका लाभ आम जनता को मिलना चाहिए। वेलनेस सेंटर के लिए चयनित एएनएम को अच्छे से प्रशिक्षण दिया जाये। बैठक में मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. आर. सी. पनिका, नोडल अधिकारी एंव जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ए. के. जैन तथा श्री अनूप देशमुख, जिला मुल्यांकन एंव अनुश्रवण अधिकारी राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जिला बालाघाट तथा हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर के कम्युनिटि हेल्थ आफिसर उपस्थित थे।