बड़वानी /मुख्यमंत्री सामूहिक निकाह कार्यक्रम सभी समाज जनों के लिए कारगार है - गृहमंत्री श्री बच्चन


   मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह-निकाह कार्यक्रम सभी समाज के लिए अत्यंत कारगार है। इन आयोजनों से जहा हमें दहेज जैसी प्रथा समज्ञप्त करने में मदद मिल रही है, वही गरीब परिवार भी अपनी पुत्रियों का विवाह बिना किसी परेशानियों के कर पा रहे हे। साथ ही ऐसे समारोह में विवाह करने से मुख्यमंत्री विवाह-निकाह योजना के तहत मिलने वाली 51 हजार रुपये की राशि, नव दम्पत्ति को अपनी गृहस्थी जमाने का भरपूर अवसर दे रहे हे। अतः सभी समाज जनों को ऐसे आयोजनों को ओर बढ़ावा देना चाहिए।
    प्रदेश के गृहमंत्री श्री बाला बच्चन ने रविवार को ठीकरी में नायता सुन्नत जमात, मुस्लिम जमात तथा बाबा कमेटी के तत्वाधान में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक निकाह कार्यक्रम में उपस्थितों को संबोधित करते हुए उक्त बाते कही। इस अवसर पर उन्होने वर-वधु को अपना शुभ आशीष देते हुए बताया कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में पहले मात्र 25 हजार रुपये की राशि मिलती थी। इसको मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ ने बढ़ाकर अब 51 हजार रुपये कर दिया है। अतः समाजजन अधिक से अधिक अपनी पुत्रियों का विवाह ऐसे आयोजनों में करवाये। जिससे योजना का लाभ मिल सके।
    इस दौरान जिला पंचायत उपाध्यक्ष श्री रमेश चौहान, राजपुर एसडीएम श्री वीरसिंह चौहान, जनपद पंचायत ठीकरी सीईओं श्री ओपी शर्मा ने भी उपस्थितों को बताया कि मुख्यमंत्री विवाह-निकाह योजना के तहत अब वधु के बैंक खाते में सीधे 48 हजार रुपये देने से योजना में पारदर्शिता आ गई है। वही आयोजकों को भी प्रति जोड़ा 3 हजार रुपये की राशि मिलने से इस प्रकार के आयोजन सरलता से हो रहे है।     कार्यक्रम के दौरान सदर ठीकरी श्री हबीब खांन, सदर श्री सलीम खांन, श्री मुस्ताक भाई, श्री रफीक भाई, 40 ग्राम के उपाध्यक्ष श्री शेर मोहम्मद खांन, बाबा कमेटी के पदाधिकारी श्री शहीद भाई, ईस्माइल पठान, शब्बीर खांन ने बताया कि इस वर्ष होने वाले इस आयोजन से 41 जोड़ो का निकाह हो रहा है। विगत 5 वर्षो से हो रहे इस सामूहिक विवाह आयोजन में प्रतिवर्ष जोड़ो की संख्या बढ़ती ही जा रही है। जो इस आयोजन एवं मुख्यमंत्री निकाह योजना की सफलता स्वतः बयां कर रही है।