बैतूल / ईटीपी होशंगाबाद खदान की, परिवहन बचाने रेत चोरी कर शाहपुर से भरी, गुदगांव में ऐसे 30 ट्रक जब्त

बैतूल / ईटीपी होशंगाबाद खदान की, परिवहन बचाने रेत चोरी कर शाहपुर से भरी, गुदगांव में ऐसे 30 ट्रक जब्त के लिए इमेज नतीजेबैतूल/भैंसदेही. रेत का अवैध काराेबार अब महाराष्ट्र और मप्र के बीच धड़ल्ले जारी है। इसका खुलासा बैतूल- परतवाड़ा मार्ग पर गुरुवार रात तीन बजे भैंसदेही एसडीएम के साथ राजस्व अमला के द्वारा की कार्रवाई में हुआ। एसडीएम ने गुदगांव से केरपानी के बीच रेत से भरे 100 ट्रक व डंपर चेक किए। ये सभी ट्रक व डंपर महाराष्ट्र जा रहे थे। इनमें से 30 ट्रक और डंपर ऐसे थे जिनके पास होशंगाबाद के रायपुर खदान (वैभव शर्मा) की ईटीपी थी, लेकिन उन्होंने रेत शाहपुर खदान से भरी थी।


एसडीएम आरएस बघेल ने ट्रक व डंपर को झल्लार थाने तथा भैंसदेही रेस्ट हाउस पर खड़ा कराया। इनमें से आधा दर्जन डंपर व ट्रक ओवरलोड मिले। एसडीएम ने प्रकरण बनाकर कलेक्टर को भेज दिए हैं। 8 से 20 फरवरी तक खनिज पखवाड़ा चलाया रहा है। इसके तहत भैंसदेही एसडीएम आरएस बघेल राजस्व अमले व पुलिस बल को लेकर गुरुवार रात 3 बजे गुदगांव से केरपानी मार्ग पर पहुंचे। रात में यहां से गुजरने वाले रेत से भरे ट्रक व डंपर की जांच की। इससे रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया। रात में केरपानी से लेकर गुदगांव तक 30 किमी दूरी में एसडीएम ने 100 ट्रक व डंपरों की जांच की।


इनमें से 30 के पास होशंगाबाद जिले की रायपुर खदान (वैभव शर्मा) की ईटीपी थी, लेकिन उनके द्वारा शाहपुर के सोहागपुरढाना और कुंडी के बीच खदान से रेत भरी थी। एसडीएम ने इन ट्रक व डंपरों को पकड़कर झल्लार थाना तथा भैंसदेही के रेस्टहाउस में खड़ा करवाया। इस दौरान जिन ट्रक व डंपरों में कमियां नहीं मिली, उन्हें छोड़ दिया। कार्रवाई की भनक लगते ही करीब एक दर्जन से अधिक डंपर चालकों ने गांवों की ओर डंपर डाल दिए। एसडीएम ने झल्लार पुलिस को सूचना दी। झल्लार पुलिस ने ट्रक और डंपरों को पकड़ा।


एक माह में दूसरी बड़ी मुहिम, अब तक पुलिस ग्राउंड में खड़े हैं डंपर
यह पहला माैका नहीं है जब प्रशासनिक अमले ने रेत वाहनों की धरपकड़ के लिए मुहिम चलाई है। एक महीने के दरमियान यह दूसरी बार बड़ी मुहिम चलाई गई है। हाल ही में बैतूूूूूल के आसपास से एक रात में 40 डंपर पकड़े गए थे। इनमें से 6 वाहनों का ढांचा बदलकर उनमें रेत ओवरलाेड करके परिवहन करने की बात सामने आई थी। इस दाैरान भी बड़ी संख्या में ऐसे वाहन सामने अाए थे जाे कि महाराष्ट्र की ओर जा रहे थे।


प्रकरण कलेक्टर काे भेज दिए हैं
केरपानी और गुदगांव के बीच 100 डंपर व ट्रकों की जांच की। 30 ट्रक व डंपरों में रायल्टी होशंगाबाद के रायपुर खदान की थी। इनके द्वारा रेत शाहपुर खदान से भरी गई। इन पर कार्रवाई करने के लिए प्रकरण बनाकर कलेक्टर को भेज दिए हैं। - आरएस बघेल, एसडीएम, भैंसदेही