भिण्ड/आपकी सरकार आपके द्वार शिविर 13 फरवरी को कृषि उपज मण्डी भिण्ड में

कलेक्टर श्री छोटेसिंह के लिए इमेज नतीजे मध्यप्रदेश शासन, सामान्य प्रशासन विभाग भोपाल के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री छोटेसिंह की अध्यक्षता में ’’आपकी सरकार आपके द्वार’’ कार्यक्रम के अन्तर्गत नागरिको की समस्याओं एवं शिकायतो का निवारण हेतु जनपद स्तरीय शिविरों का आयोजन जनपद स्तर पर किया जाना है। भिण्ड जिले में 13 फरवरी 2020 से 27 मार्च 2020 तक प्रातः 11 बजे से शिविरो का आयोजन किया जाएगा। आपकी सरकार आपके द्वार शिविरों कार्यक्रम जारी किया गया है।    
    कलेक्टर श्री छोटेसिंह की अध्यक्षता में आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम अन्तर्गत जिले की पांचो जनपद पंचायतो पर जनपद स्तरीय शिविर का आयोजन किया जाएगा। आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम जनपद पंचायत भिण्ड के अन्तर्गत कृषि उपज मण्डी भिण्ड पर 13 फरवरी 2020 को,  जनपद पंचायत गोहद के अन्तर्गत कृषि उपज मण्डी परिसर गोहद पर 27 फरवरी 2020 को, जनपद पंचायत मेहगांव के अन्तर्गत कृषि उपज मण्डी मेहगांव पर 6 मार्च 2020 को, जनपद पंचायत अटेर के अन्तर्गत किला परिसर अटेर पर 13 मार्च 2020 को, जनपद पंचायत रौन के अन्तर्गत तहसील परिसर रौन पर 20 मार्च 2020 को एवं जनपद पंचायत लहार के अन्तर्गत भाटनताल लहार पर 27 मार्च 2020 को प्रातः 11 बजे से शिविर आयोजित किए जाएंगे।
    कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने जिले के समस्त विभागों के जिला अधिकारी अपने मैदानी अधीनस्थों के साथ उक्त शिविरों में अनिवार्यतः उपस्थित रहकर नागरिको की समस्याओं एवं शिकायतो का निराकरण करेंगे।