भोपाल. राजधानी में चल रहे आईपीएस ऑफिसर्स कॉन्क्लेव 2020 के दूसरे दिन बोट क्लब पर एक ड्रैगन बोट रेस के दौरान पलट गई। इसमें सवार मध्यप्रदेश के डीजीपी की पत्नी व अन्य आईपीएस अफसर समेत उनके परिजन बड़ी झील में गिर गए, गनीमत रही कि सभी लाइफ जैकेट पहने थे। नाव पलटने पर मोटर बोट लेकर घूम रहे सेफ्टी गार्ड्स फौरन घटना वाली जगह पर पहुंचे और सभी अधिकारियों व उनके परिजनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
ड्रैगन बोट में डीजीपी वीके सिंह की पत्नी तुहीन सिंह, आईपीएस अधिकारी राजेश चावला और उनकी पत्नी सुनीता चावला, एडीजी विजय कटारिया के बेटे दीपांशु कटारिया, आईपीएस अधिकारी के बेटे अपूर्व अरजरिया के अलावा कुछ अन्य अधिकारी व परिजन मौजूद थे। आईपीएस ऑफिसर्स कॉन्क्लेव के दूसरे दिन बोट क्लब में आईपीएस अधिकारी परिवार के साथ वाटर स्पोर्ट्स की गतिविधियां में हिस्सा ले रहे हैं। इस दौरान ड्रैगन बोट रेस का आयोजन भी किया गया। ड्रैगन बोट झील में तकिया टापू के पास पहुंची और अनियंत्रित होकर पलट गई। बोट पलटने के बाद रेस्क्यू टीम अपनी नाव लेकर पहुंचे और सूझबूझ से सभी लोगों को सकुशल बचा लिया।
200 आईपीएस अधिकारी भाग ले रहे हैं
आईपीएस ऑफिसर्स कॉन्क्लेव 2020 का गुरुवार को दूसरा दिन है। दो दिवसीय कॉन्क्लेव का शुभारंभ मिंटो हॉल में बुधवार को मुख्यमंत्री कमलनाथ ने किया था। सर्विस मीट के लिए चार अलग-अलग जोन की टीमें बनाई गई हैं, जिनसे लगभग 200 ऑफिसर्स शामिल हैं।