भोपाल / हायर सेकेण्ड्री और हाई स्कूल परीक्षाओं में समुचित व्यवस्थाएं करें - कलेक्टर

कलेक्टर भोपाल श्री तरूण पिथोड़े ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश के लिए इमेज नतीजेकलेक्टर भोपाल श्री तरूण पिथोड़े ने आगामी बोर्ड परीक्षाओं के दृष्टिगत जिला शिक्षा अधिकारी को निर्देश दिये है कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित होने वाली हायर सेकेण्ड्री और हाई स्कूल की बोर्ड परीक्षाओं में समुचित व्यवस्थाएं और प्रबंध समय-सीमा में किये जायें। उन्होंने कहा कि परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर किसी भी प्रकार की समस्या नहीं होना चाहिये साथ ही सभी परीक्षा केन्द्रों पर निगरानी दल का गठन किया जाए जो संभाग के परीक्षा केन्द्रों पर सतत निगरानी रखेंगे।
    जिला शिक्षा अधिकारी ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकेण्डरी परीक्षा में जिले में 97 परीक्षा केन्द्र बनाये गये हैं। बोर्ड परीक्षायें अपने निर्धारित समय प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक आयोजित की जाएगी। इस वर्ष परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्र पर प्रात: 8.45 बजे तक ही प्रवेश दिया जायेगा और परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका प्रात: 8.50 पर प्रदान की जाकर प्रश्नपत्र प्रात: 8.55 बजे उपलब्ध कराये जायेंगे। उन्होंने बताया कि इस वर्ष हायर सेकेण्डरी परीक्षा में 29,633 और हाई स्कूल परीक्षा में 33,763 परीक्षार्थी सम्मिलित होंगे।
    परीक्षाओं के सुचारू संचालन के लिए अनुविभागीय अधिकारी, एमपीनगर भोपाल को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय में एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है। नियंत्रण कक्ष का दूरभाष क्रं. 0755-2557523 है। परीक्षा संबंधी किसी भी व्यवधान तथा अन्य कोई विशेष जानकारी नियंत्रण कक्ष से प्राप्त की जा सकेगी। जिले में 16 संवेदनशील परीक्षा केन्द्र चिन्हित किये गये है जिस पर पूरे समय पुलिस बल तैनात रहेगा।
    मण्डल के परीक्षा संबंधी कार्यों को समस्त केन्द्राध्यक्ष/सहायक केन्द्राध्यक्ष/पर्यवेक्षक संबंधित केन्द्रों पर माध्यमिक शिक्षा मण्डल के निर्देशानुसार कर्त्तव्य पर उपस्थित होकर डयूटी करेंगे।