भोपाल / हाउसिंग सोसायटियों पर कार्रवाई का असर 25 फरवरी को होगा भूखंडों का आवंटन कलेक्टर

कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े के लिए इमेज नतीजेवर्षों से अपने घर-मकान का सपना देख रहे सैकड़ों नागरिक अब अपने भूखंडों पर अधिकार पा सकेंगे। 25 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम में गृह निर्माण समितियों की धोखाधड़ी के शिकार इन लोगों को भूखंड के अधिकार पत्र दिए जायेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ और प्रभारी मंत्री डॉ. गोविंद सिंह सहित अनेक मंत्री शामिल होंगे।
    उल्लेखनीय है कि राज्य शासन की मंशानुरूप भोपाल जिले में गृह निर्माण सहकारी समितियों की धोखाधड़ी के शिकार लोगों को न्याय दिलाने के लिए भोपाल जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े ने बताया कि सदस्यों को भूखंडों का आवंटन पत्र वितरण कार्यक्रम मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ के मुख्य आतिथ्य में 25 फरवरी 2020 को अपेक्स बैंक भोपाल स्थित सुभाष यादव भवन में दोपहर 1:00 बजे से आयोजित किया जायेगा।
    कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े ने बताया कि सहकारिता विभाग द्वारा आयोजित भोपाल जिले की गृह निर्माण सहकारी समितियों के सदस्यों को भूखंडों का आवंटन पत्र वितरण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ, अध्यक्षता सामान्य प्रशासन एवं भोपाल जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. गोविंद सिंह, विशिष्ट अतिथि गैस राहत मंत्री श्री आरिफ अकील और जनसम्पर्क मंत्री श्री पी.सी.शर्मा के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न होगा।


Popular posts
मप्र में बांस मिशन :कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा- बांस मिशन बेराजगारों और महिलाओं के लिए उपयोगी, इसलिए योजना को कृषि विभाग से जोड़ा जाए
Image
5 अगस्त राम मंदिर भूमि पूजन: चांदी की 22.6 किलो की ईंट, जिससे मंदिर की नींव रखेंगे पीएम मोदी
Image
78 विधायकों ने रचना टावर में फ्लैट तो बुक कर लिए, लेकिन किस्त एक भी नहीं भरी; अब 10 करोड़ रु. के ब्याज की राशि विधानसभा सचिवालय भरेगा
Image
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल सोमवार को बाबा महाकाल की शाही सवारी में सम्मिलित।
Image
स्वास्थ्य विभाग:बुरहानपुर में ही मिल रही अब पॉजिटिव की कंफर्म रिपोर्ट।
Image