भोपाल/रोहित गृह निर्माण सहित 11 गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं पर एफआईआर दर्ज

कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े के लिए इमेज नतीजे कलेक्टर श्री तरूण पिथोड़े के निर्देशानुसार धोखाधड़ी के मामलों में उपायुक्त सहकारिता श्री विनोद सिंह ने 12 गृह निर्माण सहकारी संस्थाओं पर एफआईआर दर्ज कराई हैं। जिन संस्थाओं पर प्राथमिकी दर्ज की गई है उनमें रोहित गृह निर्माण सहकारी संस्था, भोपाल के श्री घनश्याम सिंह राजपूत एवं संचालक मंडल के 22 सदस्य, कावेरी गृह निर्माण सहकारी संस्था के श्री खालिद खान, श्री कुलदीप मुदगल, आकांक्षा गृह निर्माण सहकारी संस्था के श्री घनश्याम सिंह राजपूत एवं अन्यजनों, कामधेनू गृह निर्माण सहकारी संस्था के सर्वश्री अजय पाठक, पी.के.नंदी, अनिल गौड, सतीश प्रजापति, राहुल सिंह, नवल सिंह, अतुल सरीन, जावेद अख्तर, एम पाठक, गिरजा बाई, वृंदा सैनी, अभय ओझा, प्रबंधक वृजेश शुक्ला, पंचसेवा गृह निर्माण सहकारी संस्था के श्री अशोक गोयल, श्री अंचित गोयल, श्री विशाल सागर गृह निर्माण सहकारी संस्था श्री विनोद शर्मा, श्री एमपी गौरेला, रोशन गृह निर्माण सहकारी के श्री बाबूलाल मालवीय, श्री उपेन्द्र सक्सेना एवं श्री दीपक सोनी, स्वजन गृह निर्माण सहकारी के श्री रमेश पटेल, श्री राजेन्द्र पटेल, श्री विचित्र, श्री मोहन श्रीवास्तव, श्री मुरलीधर वैरागी, शादाब गृह निर्माण सहकारी संस्था के श्री सैय्यद जहूर उर हसन, श्री अख्तर हुसैन, श्री कल्याण सिंह, श्री जीशान अली, गौरव गृह निर्माण सहकारी संस्था के श्री संतोष जैन, श्रीमती अनीता विष्ट भट्ट, श्रीमती अंजलि कुकरेजा, गौरव गृह निर्माण सहकारी संस्था के श्री संतोष जैन, श्रीमती अनीता विष्ट भट्ट, श्री शिशिर खरे, श्री मनोज सिंह मीक, श्री प्रेम सिंह तथा मंदाकिनी गृह निर्माण सहकारी के श्री प्रवीण कुमार श्रीवास्तव पर एफआईआर दर्ज की गई हैं।


Popular posts
निवाड़ी / ओरछा के आसपास औद्योगिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की पुरजोर कोशिश की जायेगी: वाणिज्यिक कर मंत्री श्री राठौर
Image
BJP के स्थापना दिवस पर बोले मोदी- कोरोना से जीतनी है जंग, सेवा को बड़े अभियान में बदले कार्यकर्ता
Image
महाराष्ट्र / सीएम उद्धव बोले-शिवसेना और राकांपा को पहले ही साथ आना चाहिए था, जनता के विकास के लिए एकजुट हुए
Image
कोरोना से पहले भी फैली हैं कई महामारियां, लेकिन क्यों नहीं आई घरों में कैद होने की नौबत?
Image
किसानों को परंपरागत फसलों के साथ उद्यानिकी फसलें लेने हेतु प्रोत्साहित करें – मंत्री श्री सचिन यादव कृषि एवं उद्यानिकी विभागों की संभाग स्तरीय बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
Image