छिंदवाड़ा / फैशन शो में रैंप पर उतरीं 7-8 महीने की गर्भवती महिलाएं; योग के लाइव डेमोस्ट्रेशन में शामिल हुईं

  • छिंदवाड़ा में गर्भवती महिलाओं की जागरूकता के लिए आयोजित किया गया मॉम्स कॉर्निवाल

  • आयोजक डॉ. गढ़पाले ने कहा- गर्भावस्था बीमारी नहीं, महिला के जीवन के अनमोल पल

    छिंदवाड़ा / फैशन शो में रैंप पर उतरीं 7-8 महीने की गर्भवती महिलाएं के लिए इमेज नतीजेछिंदवाड़ा. शहर में मॉम्स कॉर्निवाल- फैशन शो का आयोजन किया गया। गर्भवती महिलाओं की जागरूकता के लिए हुए इस कार्यक्रम में गर्भवती महिलाओं ने ड्रेसअप होकर रैंप वॉक किया। इसमें 7-8 महीने की गर्भवती महिलाओं ने रैंप वॉक किया। इन्होंने डांस भी किया और योग के लाइव डेमोस्ट्रेशन में भी शामिल हुईं। सभी प्रतिभागियों के लिए तैयार की गई वेशभूषा को प्राकृतिक खाद्य उत्पादों के साथ डिज़ाइन किया गया। मखाना, सोयाबीन चंक्स, गाजर का तराजू, मटर, बीन्स और फलों आदि का उपयोग किया गया।


    गर्भावस्था बीमारी नहीं, जीवन का अनमोल पल


    फैशन शो के लिए 15 गर्भवती महिलाओं ने रजिस्ट्रेशन कराया था, इनमें से 7 महिलाओं को चुना गया। डॉ. अंशुल गढ़पाले ने बताया कि इस कार्यक्रम को कराने की प्रेरणा गर्भवती महिलाएं ही रही हैं। कई महिलाएं गर्भवस्था को भार समझती हैं और बीमार की तरह रहती हैं। गर्भावस्था कोई बीमारी नहीं है। हर एक महिला की जिंदगी के अनमोल पल होते हैं, जिसे महिलाओं को एंजॉय करना चाहिए। इस दौरान महिला जितना ज्यादा खुश और एक्टिव रहती हैं, उतना ही स्वस्थ उनका बेबी होता है।




Popular posts
मध्यप्रदेश/ कांग्रेस को झटका, भाजपा में शामिल हुए विधायक प्रद्युम्न सिंह लोधी
Image
ग्वालियर/ कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने मुख्यमंत्री की टेंशन बढ़ाई, ग्वालियर-मुरैना के दौरे पर पहुंचे, मरीजों से मिले, उत्साह बढ़ाया।
Image
दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री, मंत्रियों में विभागों के बंटवारे पर कहा- अभी एक-दो दिन और वर्क आउट करूंगा
Image
मध्य प्रदेश:सरपंच पति की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा, मंत्री गोपाल भार्गव ने सड़क पर बैठ की परिजनों से बात। 
Image
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल सोमवार को बाबा महाकाल की शाही सवारी में सम्मिलित।
Image