मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ की मंशा है कि युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार मिले, इसके लिये युवाओं की शिक्षा व कौशल विकास के साथ ही उनके रोजगार सुनिश्चितता के लिये भी प्रयास किये जा रहे हैं। इसी तारतम्य में आज शासकीय स्वशासी स्नातकोत्तर महाविद्यालय छिन्दवाड़ा में पूर्व विधायक श्री दीपक सक्सेना ने दो दिवसीय जिला स्तरीय रोजगार मेले का शुभारंभ किया।
इस दौरान श्री सक्सेना ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ रोजगार हमारी प्राथमिकता है। छिन्दवाड़ा युनिवर्सिटी से शिक्षित युवाओं को रोजगार मिलने की कल्पना शीघ्र पूरी होगी। पहले युवा डिग्री तो ले लेते थे लेकिन अधिकांश युवकों को रोजगार नहीं मिल पाता था। अब युनिवर्सिटी में वास्तविक जिदंगी से संबंधित है ऐसे विषय पढ़ाये जायेंगे जहां रोजगार की संभावना पहले से ज्यादा होगी। पहले लोग रोजगार के लिये बड़े-बड़े प्रतिष्ठानों या कंपनियों में जाते थे, लेकिन अब वे प्रतिष्ठान और कंपनियां स्वयं कॉलेज में आकर युवाओं का चयन कर रहे हैं। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे पढ़ाई में रूचि रखते हुये ज्ञान अर्जन की स्पीड बनाये रखें। मुख्यमंत्री श्री कमल नाथ और सांसद श्री नकुल नाथ के जनकल्याण के दृष्टिकोण के साथ उनके जनहित के कार्यो के बारे में विस्तार से बताया। छिन्दवाड़ा युनिवर्सिटी के कुलपति डॉ.एम.के श्रीवास्तव ने इस दौरान प्रेरणादायी उद्बोधन से विद्यार्थियों में आशा और उत्साह के साथ सुंदर भविष्य की ओर तत्पर रहने का संदेश देते हुये छिन्दवाड़ा युनिवर्सिटी को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने को कहा। मेले में स्थानीय तथा क्षेत्रीय 31 कंपनियों ने भाग लिया जिसमें रोजगार के लिये पंजीकृत 2842 युवाओं में से 396 युवाओं का चयन हुआ। इस दौरान श्री मनीष पांडे, श्री महेन्द्र पाल, श्री आसिफ खान, श्रीमती कहकशा मिर्जा, प्राचार्य डॉ.गोपाल जायसवाल, नगर निगम आयुक्त श्री इच्छित गढ़पाले, डॉ.अमर सिंह, डॉ.पी.एन.सनेसर, डॉ.आर.के.मिश्रा सहित अन्य प्रोफेसर्स व बड़ी तादात में कॉलेज के विद्यार्थी उपस्थित थे।
छिन्दवाड़ा/पूर्व विधायक श्री सक्सेना ने पी.जी.कॉलेज में जिला स्तरीय कैरियर अवसर मेला का किया शुभारंभ