ग्वालियर / विद्युत वितरण व्यवस्था में सुधार के लिए विद्युत अधिकारी कठोर परिश्रम करें - श्री मनीष सिंह

 मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री मनीष सिंह के लिए इमेज नतीजे मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक श्री मनीष सिंह ने कहा कि बिजली वितरण व्यवस्था में सुधार की असीम संभावनाएं हैं, केवल बिजली कर्मियों को मोटिवेट करने तथा उपभोक्ता विश्वास में वृद्धि तथा बेहतर सेवाएं देकर सुधार किया जा सकता है। उन्होंने अधिकारियों को कठोर परिश्रम के लिए प्रेरित किया और कहा कि उन्हें सुबह साढ़े आठ बजे से देर शाम तक उपभोक्ता सेवा के लिए समय देना होगा। श्री मनीष सिंह शनिवार को ग्वालियर रीजन में विद्युत आपूर्ति, उपभोक्ता सुविधाओं का विस्तार और राजस्व संग्रह की समीक्षा कर रहे थे।
   इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी) श्री आर.एस. श्रीवास्तव, मुख्य महाप्रबंधक (ग्वालियर क्षेत्र) श्री जी.के. भरदया, मुख्य महाप्रबंधक श्री एम.एस. अत्रे, श्री ए.के. खत्री, अतिरिक्त संचालक  (वित्त) श्री ए.के.गीते, महाप्रबंधक श्री प्रदीप चौधरी सहित ग्वालियर रीजन के सभी महाप्रबंधक/उप महाप्रबंधक उपस्थित थे।
   प्रबंध संचालक श्री मनीष सिंह ने निर्देशित किया कि फीडर राजस्व प्रबंधन को मजबूत बनाएं। लाइन स्टाफ से निरंतर संवाद रखा जाए। उन्होंने कहा कि राजस्व संग्रह एवं वसूली के लिए जनप्रतिनिधियों एवं समाज के ओपिनियन लीडर से सतत् संपर्क रखें। श्री सिंह ने कहा कि उपभोक्ताओं से अच्छा व्यवहार करें। प्रबंध संचालक ने निर्देशित किया कि राजस्व वसूली के लिए पीडीसी कनेक्शन से वसूली के लिए भू-राजस्व संहिता के अंतर्गत कार्यवाही की जाए।
राजस्व वसूली के लिए वितरण केन्द्रवार उत्कृष्ट कार्य करने वाले लाइन स्टाफ को पुरस्कृत किया जाए। यदि कोई आउटसोर्स कार्मिक अच्छा कार्य कर रहा है तो उन्हें भी सराहना पत्र दिएं जाएं।
सिटी सेंटर का निरीक्षण
   प्रबंध संचालक श्री मनीष सिंह ने सिटी सेंटर ग्वालियर का निरीक्षण किया तथा उपभोक्ता सुविधाओं के विस्तार एवं राजस्व वसूली के लिए सघन कार्यवाही के निर्देश दिए। इस अवसर पर श्री सिंह ने लाइन स्टाफ से उनकी समस्याओं पर चर्चा की और उन्हें सुरक्षा जोन बनाकर लाइनों का कार्य करने तथा सुरक्षा उपकरणों का उपयोग अनिवार्य रूप से करने के लिए निर्देशित किया। लाइन स्टाफ को राजस्व वसूली के टिप्स भी प्रबंध संचालक ने समझाए।