जबलपुर/जबलपुर में निर्मित जीन्स की मांग दूसरे जिलों में भी सफलता दिलाने में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना बनी मददगार

मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के लिए इमेज नतीजे मन में कोई काम करने की ललक हो और मेहनत व लगन से काम किया जाए तो सफलता अवश्य मिलती है। यह साबित किया है जबलपुर के रमन तिवारी ने। रमन को सफलता दिलाने में मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना उनकी मददगार बनी है।
    कमानिया गेट सराफा जबलपुर निवासी रमन तिवारी चाहते थे कि उनका स्वयं का कोई उद्यम हो और उसमें वे अन्य लोगों को भी रोजगार दे सकें। उन्हें मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना की जानकारी मिली। उन्होंने इस योजना में 40 लाख का सेंट्रल बैंक से लोन लिया, इसमें उन्हें 15 प्रतिशत की सब्सिडी मिली। लोन की राशि से रमन ने करमेता जबलपुर में जीन्स पेंट तैयार करने का काम शुरू किया। जींस बनाने के लिए अहमदाबाद, मुंबई, दिल्ली आदि से कपड़ा बुलवाया। पहले जींस की बिक्री जबलपुर में ही होती थी। अच्छी गुणवत्ता होने से अब जबलपुर में निर्मित इस जींस की सप्लाई सतना, रीवा, कटनी समेत अन्य जिलों में भी हो रही है। यहां इसकी अच्छी मांग है। जींस निर्माण के काम ने गति पकड़ ली है, इसमें रमन को अच्छा लाभ मिल रहा है। रमन तिवारी अपनी जींस निर्माण यूनिट में 12 से 15 लोगों को काम भी दे रहे हैं।
    रमन तिवारी बताते हैं कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना ने उनके सपने को पूरा करने में मदद की है। मध्यप्रदेश सरकार की यह बहुत बढ़िया योजना है। लोगों को रोजगार दिलाने में यह योजना बेहद मददगार है। उन्होंने इसके लिए मध्यप्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री के प्रति आभार भी प्रकट किया। 


Popular posts
SBI ने एक दिन में किए पांच बड़े फैसले, बैंक के कस्टमर्स के लिए इन्हें जानना है बेहद जरूरी
Image
भारत, ब्राजील और अमेरिका की स्थिति बता रही है कि अभी दूर है कोरोना से जंग में जीत
Image
गलवान घाटी में चीन की तरफ से हुई हिंसक झड़प 20 जवान हुए शहीद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दी श्रद्धांजलि,भाषण में निर्णायक जवाब देने की कही बात।
Image
हर्षोल्लास से मना दतिया में 71वां गणतंत्र दिवस /कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने ध्वजारोहण किया
Image
बेटियां दो कुल का नाम रोशन करती हैं – मंत्री श्रीमती इमरती देवी बिटिया सम्मान समारोह में हुआ बेटियों का सम्मान
Image