खंडवा / सिंधी समाज ने बारात और अन्य शुभ कार्यों के दौरान खुले रूप से महिलाओं के नृत्य करने पर रोक लगाई

किसी भी शुभ कार्यों के दौरान सड़क पर अथवा खुले रूप से महिलाओं द्वारा किए जाने वाले नृत्य पर खंडवा के सिंधी समाज ने रोक के लिए इमेज नतीजेखंडवा. वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान बारात में या अन्य किसी भी शुभ कार्यों के दौरान सड़क पर अथवा खुले रूप से महिलाओं द्वारा किए जाने वाले नृत्य पर खंडवा के सिंधी समाज ने रोक लगा दी है। सिंधी समाज ने सर्वेक्षण के बाद बहुमत के आधार पर यह निर्णय पारित किए जाने की बात कही है। प्री-वेडिंग शूटिंग पर भी प्रतिबंध लगाया गया है।



श्रीपूज्य सिंधी पंचायत सिंधी कॉलोनी और पदम नगर की संयुक्त बैठक में सर्वेक्षण के बाद बहुमत के आधार पर कुरीतियों के विरोध में कई निर्णय पारित किए जाने की बात बताई गई। पंचायत के प्रवक्ता कमल नागपाल ने बताया कि पिछले दिनों समाज के पदाधिकारियों एवं गणमान्यजन की उपस्थिति में समाजहित में कई निर्णय लिए गए। सिंधी समाज ने पहली बार समाजहित के इन निर्णय को पारित करने से पूर्व डोर टू डोर सर्वेक्षण कर समाजजनों से लिखित में राय मांगी। लगभग 1000 सहमति पत्र संग्रह होने के बाद इन पत्रों की विवेचना की गई।


जूते चुराने पर शगुन नहीं लिया जाएगा
सर्वसम्मति से समाज के पदाधिकारियों ने यह पारित किया कि अब वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान बारात में या अन्य किसी भी शुभ कार्य के दौरान सड़क पर अथवा खुले रूप से महिलाओं के द्वारा नृत्य नहीं किया जाएगा। वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान बारात के शुभ कार्य स्थल पहुंचने पर वर के घोड़ी या कार से नीचे उतरने पर और वधू पक्ष के द्वारा वर के जूते छुपाकर शगुन के नाम पर कोई भी मांग करने पर भी प्रतिबंध लगाया गया है। वैवाहिक कार्यक्रमों के के पहले वर-वधू द्वारा प्री वेडिंग शूटिंग करवाने और उसे कार्यक्रम के दिन खुले रूप से स्क्रीन पर दिखाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। वहीं  वैवाहिक कार्यक्रम के दौरान बारात के समय बीच राह में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया गया है। 



  • किसी भी शुभ कार्य के समय कॉकटेल पार्टी सिर्फ परिवार और मेहमानों तक ही सीमित रखा जाएं। इसे आम कॉकटेल पार्टी पर प्रतिबंध लगा दिया गया

  • उठावने के दिन दोपहर की रसोई के कार्यक्रम को मेहमानों व अपने परिवार तक ही सीमित रखा जाएगा।

  • पगड़ी के बाद रखी जाने वाली नाश्ते की प्लेट के कार्यक्रम में सिर्फ चाय बिस्किट तक ही सीमित रखा जाएगा।


Popular posts
मप्र में बांस मिशन :कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा- बांस मिशन बेराजगारों और महिलाओं के लिए उपयोगी, इसलिए योजना को कृषि विभाग से जोड़ा जाए
Image
5 अगस्त राम मंदिर भूमि पूजन: चांदी की 22.6 किलो की ईंट, जिससे मंदिर की नींव रखेंगे पीएम मोदी
Image
78 विधायकों ने रचना टावर में फ्लैट तो बुक कर लिए, लेकिन किस्त एक भी नहीं भरी; अब 10 करोड़ रु. के ब्याज की राशि विधानसभा सचिवालय भरेगा
Image
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल सोमवार को बाबा महाकाल की शाही सवारी में सम्मिलित।
Image
स्वास्थ्य विभाग:बुरहानपुर में ही मिल रही अब पॉजिटिव की कंफर्म रिपोर्ट।
Image