मालवा–निमाड़ के नए उद्योगों को बिजली बिल में 10 माह में मिली 74.38 करोड़ की रियायत

ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह के के लिए इमेज नतीजे मालवा और निमाड़ के नए उद्योगों को पिछले दस माह की अवधि में बिजली बिल में 74 करोड़ 38 लाख की रियायत दी गई है। इस तरह हर माह औसतन सात से आठ करोड़ रूपये की रियायत दी जा रही है।
      मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी के प्रबंध निदेशक श्री विकास नरवाल ने बताया कि ऊर्जा मंत्री श्री प्रियव्रत सिंह के निर्देशानुसार उद्योगों को तत्काल कनेक्शन देने के लिए सेल गठित है। यह सेल उद्योगपतियों से सतत संवाद कर नियमानुसार रियायत देने की कार्यवाही करता है। ग्रीन फील्ड के नाम से 178 उद्योगों को एवं हाल में खुले नए 46 उद्योगों को एक रूपए यूनिट की रियायत दी जा रही है।


अकेले जनवरी में 224 उद्योगों को 7 करोड़ की रियायत

      इस साल जनवरी में कुल 224 उद्योगों को रियायत दी गई। यह लगभग 7 करोड़ रूपए की है। पिछले वित्त वर्ष में दस माह में औसतन हर माह 224 उद्योगों को रियायत दी गई है। नए उद्योगों को रियायत रिबेट फार न्यू एचटी कनेक्शन नाम से एवं पिछले एक-दो साल में लगे उद्योगों को ग्रीन फील्ड नाम से दी जा रही है। यह रियायत मार्च 2022 तक मिलती रहेगी।


Popular posts
मप्र में बांस मिशन :कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा- बांस मिशन बेराजगारों और महिलाओं के लिए उपयोगी, इसलिए योजना को कृषि विभाग से जोड़ा जाए
Image
5 अगस्त राम मंदिर भूमि पूजन: चांदी की 22.6 किलो की ईंट, जिससे मंदिर की नींव रखेंगे पीएम मोदी
Image
78 विधायकों ने रचना टावर में फ्लैट तो बुक कर लिए, लेकिन किस्त एक भी नहीं भरी; अब 10 करोड़ रु. के ब्याज की राशि विधानसभा सचिवालय भरेगा
Image
किसान कल्याण तथा कृषि विकास मंत्री कमल पटेल सोमवार को बाबा महाकाल की शाही सवारी में सम्मिलित।
Image
स्वास्थ्य विभाग:बुरहानपुर में ही मिल रही अब पॉजिटिव की कंफर्म रिपोर्ट।
Image