मध्य प्रदेश शासन के वाणिज्यकर मंत्री श्री बृजेन्द्र सिंह राठौर ने आज कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह के साथ पृथ्वीपुर के ग्राम जेर में पहाड़ी पर स्थित मंदिर में गोर माता के दर्शन किये। इसके पश्चात उन्होंने मंदिर के सौंदर्यीकरण एवं स्थल को विकसित करने के लिए तथा स्थल के विकास की कार्य योजना बनाने के निर्देश दिए।
गोर माता मंदिर में मंत्री श्री राठौर ने सीढ़ियों के किनारे रेलिंग, टीनशेड एवं पानी की टंकी बनाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर जनप्रतिनिधि, कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह, एसडीएम श्री केएस गौतम, तहसीलदार, जनपद सीईओ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
निवाड़ी / मंत्री श्री राठौर ने जेर में गोर माता के दर्शन किये