राज्यपाल श्री लालजी टंडन ने आज पचमढ़ी स्थित भारत स्काउट एवं गाइड संस्थान में 22 वें अंर्तराष्ट्रीय साहसिक एवं द्वितीय सांसो एडवेंचर कैंप का उद्घाटन किया। राज्यपाल श्री टंडन ने कहा कि वसुधैव कुटुंबकम की भावना ही हमारी मूल संस्कृति एवं विचारधारा है। हमारे देश के पड़ोसी देश भारतीय परिवार का ही हिस्सा हैं। राज्यपाल ने भारत स्काउट गाइड संस्थान में आए छात्रो को संबोधित करते हुए कहा कि अनुशासन, शिक्षा एवं संस्कृति के सम्मिश्रण से जो युवा तैयार होता है ऐसे नौजवान हमारी संपत्ति है। राजपाल ने कहा कि अनुशासन से ही हर लक्ष्य की प्राप्ति की जा सकती है। उन्होंने सभी युवाओं से कहा की आप सभी शिक्षित, अनुशासित और देशभक्त बने एवं कला, शिक्षा, रक्षा एवं समाज के विभिन्न क्षेत्रो में अपना योगदान दें। उन्होंने भारत स्काउट गाइड संस्थान के अधिकारियों को देश की सेवा हेतु किये जा रहे कार्यो के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर स्काउट गाइड के सेक्रेटरी जनरल पीजीआर सिंधिया, संचालक आरके कौशिक, केन्या से आए प्रतिनिधि मिस फ्लोरेंस, एसएस राय, कलेक्टर होशंगाबाद धनंजय सिंह, पुलिस अधीक्षक होशंगाबाद एमएल छारी सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बांग्लादेश, नेपाल एवं हरियाणा, राजस्थान से आए स्काउट गाइड के प्रतिभागियों ने लोक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी। राजपाल श्री टंडन ने लक्ष्मी मजूमदार पार्क में स्काई साइकिलिंग का शुभारंभ किया।
पचमढ़ी/होशंगाबाद/राज्यपाल श्री टंडन ने 22 वें अन्तर्राष्ट्रीय साहसिक कार्यक्रम का किया शुभारंभ वसुधैव कुटुंबकम हमारे मूल संस्कार है - राज्यपाल श्री लालजी टंडन