सतना जिले के नवागत कलेक्टर श्री अजय कटेसरिया ने शनिवार को पूर्वान्ह कलेक्ट्रेट पहुंचकर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी सतना का पदभार ग्रहण किया। कलेक्टर डॉ. सत्येन्द्र सिंह पदभार सौंपकर भारमुक्त हुए। नवागत कलेक्टर के पदभार ग्रहण अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सुश्री ऋजु वाफना, अपर कलेक्टर श्री आई.जे. खलखो, संयुक्त कलेक्टर श्रीमती साधना परस्ते, अनुविभागीय अधिकारी श्री पी.एस. त्रिपाठी, सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
सतना / नवागत कलेक्टर अजय कटेसरिया ने पदभार ग्रहण किया