बड़वानी / पलसूद रुपए का भुगतान नहीं होने से नाराज ठेकेदार ने अधूरा छोड़ दिया सड़क का निर्माण कार्य

पिछले किए गए काम का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। भुगतान होते ही एक-दो दिन में काम शुरू कर दिया जाएगा। गुड्डू राठौड़, ठेकेदार नप के पास बजट नहीं होने से ठेकेदार का भुगतान अटका है। बजट आते ही भुगतान करके अधूरे काम को पूरा कराया जाएगा। मोहन अलावे, सीएमओ, नगर परिषद, पलसूद के लिए इमेज नतीजेपलसूद. नगर के वार्ड क्रमांक 14 में निवाली रोड से कुंडिया फलिया तक 800 मीटर लंबा सीमेंट कांक्रीट रोड अक्टूबर 2018 में स्वीकृत हुआ था। ठेकेदार ने स्वीकृति के 9 माह के लंबे इंतजार के बाद रोड का निर्माण शुरू किया था लेकिन रुपए का भुगतान नहीं होने से ठेकेदार ने निर्माण कार्य अधूरा छोड़ दिया है। स्वीकृति के 16 माह बाद भी अभी तक रोड का निर्माण पूरा नहीं हो सका है। इससे लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है।


लोगों ने बताया कि लगभग 6 माह तक चले सीसी रोड निर्माण में अभी भी 55 मीटर के हिस्से में सीसी रोड नहीं बनाया गया है। लोगों ने मांग की है कि जल्द से जल्द सीसी रोड का निर्माण कार्य पूर्ण किया जाए। ताकि लोगों को आवागमन में सुविधा हो सके लेकिन जिम्मेदार इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं। इससे लोगों को पथरीले मार्ग से आवागमन करना पड़ रहा है।


नप के पास बजट नहीं होने से अटका भुगतान:प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्तमान में पलसूद नगर परिषद के पास बजट की कमी होने के कारण ठेकेदार को भुगतान में देरी होने से ठेकेदार ने काम बंद कर दिया है। काम बंद होने से लोगों को रोड से उतरने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मेन रोड से 55 मीटर रोड निर्माण का कार्य अभी भी अधूरा है।
नगर परिषद से मिली जानकारी के अनुसार 42 लाख रुपए की लागत से बन रहे इस 800 मीटर लंबे रोड की चौड़ाई 4 मीटर और मोटाई 50 सेंटीमीटर रखी गई है। अभी ठेकेदार को रुपए का भुगतान नहीं हो पाने की वजह से ठेकेदार ने निर्माण कार्य बंद कर दिया है। भुगतान होने के बाद शेष बचे रोड का निर्माण होगा।


पिछले किए गए काम का भुगतान अभी तक नहीं किया गया है। भुगतान होते ही एक-दो दिन में काम शुरू कर दिया जाएगा।गुड्डू राठौड़, ठेकेदार


नप के पास बजट नहीं होने से ठेकेदार का भुगतान अटका है। बजट आते ही भुगतान करके अधूरे काम को पूरा कराया जाएगा।मोहन अलावे, सीएमओ, नगर परिषद, पलसूद


Popular posts
दिल्ली से लौटे मुख्यमंत्री, मंत्रियों में विभागों के बंटवारे पर कहा- अभी एक-दो दिन और वर्क आउट करूंगा
Image
मध्य प्रदेश:सरपंच पति की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा, मंत्री गोपाल भार्गव ने सड़क पर बैठ की परिजनों से बात। 
Image
5 अगस्त राम मंदिर भूमि पूजन: चांदी की 22.6 किलो की ईंट, जिससे मंदिर की नींव रखेंगे पीएम मोदी
Image
ग्वालियर/ कोरोना के बढ़ते संक्रमण ने मुख्यमंत्री की टेंशन बढ़ाई, ग्वालियर-मुरैना के दौरे पर पहुंचे, मरीजों से मिले, उत्साह बढ़ाया।
Image
ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के PA कोरोना पॉजिटिव,शिवराज कैबिनेट विस्‍तार समारोह में थे मौजूद,मंडराने लगा सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर वायरस के संक्रमण का खतरा
Image