भोपाल। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बीजेपी के बड़े नेताओं के बीच एक अहम बैठक आयोजित विधानसभा सत्र को लेकर चर्चा

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा नेता, प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और संगठन महामंत्री सुहास भगत के लिए इमेज नतीजेभोपाल। बीजेपी प्रदेश कार्यालय में बीजेपी के बड़े नेताओं के बीच एक अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक में आगामी विधानसभा सत्र संगठन के साथ ही राज्य सभा सीट पर चारों नेताओं के बीच करीब 2 घंटे तक चर्चा हुई. इसके साथ ही आने वाले समय में होने वाले विधानसभा उपचुनाव की रणनीति पर भी चारों दिग्गजों ने मंथन किया गया.।


पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा नेता, प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और संगठन महामंत्री सुहास भगत के लिए इमेज नतीजेबीजेपी प्रदेश कार्यालय में आयोजित इस बैठक में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा नेता, प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और संगठन महामंत्री सुहास भगत के बीच मंथन हुआ. बैठक को लेकर नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव का कहना है कि 'संगठन के संबंध में और आगामी विधानसभा सत्र की रणनीति के साथ ही विधायक दल की बैठक कब हो, क्या विषय हो, किन मुद्दों को विधानसभा में उठाना है, उस पर चर्चा हुई।



पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा नेता, प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव और संगठन महामंत्री सुहास भगत के लिए इमेज नतीजेइसके साथ ही नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने विधानसभा सत्र छोटा होने पर सवाल उठाते हुए कहा कि 'कई बार पत्र लिखने के बाद भी सदन की अवधि नहीं बढ़ाई जा सकी और पहली बार इतना छोटा बजट सत्र हो रहा है.' भार्गव का कहना है कि प्रदेश संगठन अपना एक पैनल हाईकमान को भेजेगा।


वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ के आगर दौरे को लेकर भार्गव का कहना है कि 'चुनाव के समय सौगात देने और उप चुनाव के समय और ज्यादा सौगात देना कांग्रेस की परंपरा है, लेकिन अभी तक विधानसभा चुनाव के समय की घोषणाओं को सरकार पूरा नहीं कर पाई है. पहले भी झूठ बोला और आगे भी झूठ बोलती रहेगी।


बता दें 16 मार्च से मध्यप्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. वहीं मार्च के अंतिम समय में राज्यसभा का चुनाव भी होना है और उसके बाद प्रदेश में खाली दो विधानसभा की सीटों पर उपचुनाव भी संपन्न होना है, ऐसे में बीजेपी रणनीति बनाकर विधानसभा सत्र में एक मजबूत विपक्ष की भूमिका के साथ ही दोनों उपचुनाव को जीत कर दो सीटें बढ़ाने की रणनीति बना रही हैं।


उपचुनाव को लेकर बीजेपी का बड़ा सम्मेलन


4 मार्च को आगर में बीजेपी का विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन


प्रदेश अध्यक्ष वी डी शर्मा के नेतृत्व में पहला बड़ा आयोजन


पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव सहित बीजेपी के दिग्गज नेता होंगे शामिल।