भोपाल / मध्यप्रदेश में युवक कांग्रेस बेहतर तरीके से काम करेंचुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को देना होगा इंटरव्यू स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अब्राहम रॉय

युवक कांग्रेस चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को देना होगा इंटरव्यू स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अब्राहम रॉय


स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अब्राहम रॉय के लिए इमेज नतीजेमध्यप्रदेश में लंबे समय बाद युवा कांग्रेस के चुनाव हो रहे हैं. जिसके लिए जिन युवा पदाधिकारियों को चुनाव लड़ना है, उनके साक्षात्कार हो रहे हैं. इस प्रक्रिया से कुछ दावेदार नाराज हैं, तो वहीं कुछ इसे सही मान रहे हैं.


भोपाल। मध्यप्रदेश में 7 साल बाद युवा कांग्रेस के चुनाव हो रहे हैं. चुनाव एआईसीसी द्वारा तय की प्रक्रिया के अनुसार हो रहे हैं. इस प्रक्रिया के तहत जो युवा पदाधिकारियों के चुनाव लड़ना चाहते हैं, उनका पहले साक्षात्कार किया जा रहा है. इंटरव्यू के लिए भारी संख्या में युवक प्रदेश कांग्रेस कार्यालय पहुंच रहे हैं. हालांकि कई लोगों को इंटरव्यू की व्यवस्था पर नाराजगी है और कई लोग इस प्रक्रिया को काफी अच्छा मान रहे हैं.


दरअसल लंबे समय बाद मध्यप्रदेश में युवक कांग्रेस के चुनाव हो रहे हैं. ऐसा पहली बार हो रहा है कि, एक मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए ऑनलाइन वोटिंग से यह चुनाव होने जा रहे हैं. इस प्रक्रिया में यह व्यवस्था है कि, जो भी युवा प्रदेश अध्यक्ष, महासचिव और जिला अध्यक्ष जैसे पदों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं. उनका पहले एआईसीसी द्वारा बनाई गई स्क्रीनिंग कमेटी इंटरव्यू करेगी. इस प्रक्रिया को लेकर कई कार्यकर्ता नाराज भी हैं. अपनी नाराजगी जताने पहुंचे दिनेश सिंह का कहना है कि, इंटरव्यू की प्रक्रिया पूरी तरह से गलत है. दावेदार दिनेश का कहना है कि, ऑनलाइन सदस्यता में कहीं ना कहीं फर्जीवाड़ा नजर आ रहा है. पहले ऑफलाइन वोटिंग का कहा गया था, अब ऑनलाइन वोटिंग करा रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ ऐसे भी दावेदार हैं, जो इस प्रक्रिया से नाराज नहीं हैं. बालाघाट से इंटरव्यू देने आई प्रियंका शर्मा का कहना है कि, यह चुनाव हमारे नेता राहुल गांधी की मंशा अनुरूप हो रहे हैं. इसमें नेता बनो और नेता चुनो अभियान के तहत साक्षात्कार लिए जा रहे हैं.


स्क्रीनिंग कमेटी के चेयरमैन अब्राहम रॉय का कहना है कि, पहले जब उन्होंने 2010 में चुनाव किया था, तो प्रक्रिया नहीं थी, इसलिए सब कुछ ओपन था. अब दो राउंड हो गए हैं. तीसरा राउंड जब आता है, तो उन्हें पता रहता है कि, कौन उनके साथ पिछले सालों से काम कर रहे हैं. काम करने वाले और काम ना करने वालों में अंतर होना चाहिए. इसलिए इंटरव्यू लिया जा रहा है. इसका उद्देश्य है कि, मध्यप्रदेश में युवक कांग्रेस बेहतर तरीके से काम करें