बुरहानपुर / सीएमएचओ ने एड्स के प्रति जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया

सीएमएचओ ने एड्स के प्रति जागरूकता वाहन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया के लिए इमेज नतीजे म.प्र.राज्य एड्स नियत्रण समिति भोपाल तथा कलेक्टर श्री राजेश कुमार कौल के निर्देशानुसार बुरहानपुर जिले में स्वास्थ्य विभाग के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रम वर्मा के मार्गदर्षन में 360 डिग्री एड्स जागरूकता कार्यक्रम Know Your Status पूरे जिले मे आयोजित किया जाना है। जिसके अर्न्तगत आज 2 मार्च, 2020 को जिला मुख्यालय पर स्थित श्यामामुखर्जी चिकित्सालय के एनएचएम सभाग्रह में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
    कार्यक्रम में एड्स नोडल अधिकारी डॉ.सुनिल पाटिल द्वारा बताया म.प्र.राज्य एड्स नियंत्रण समिति द्वारा पाजिटीवीटी के आधार पर दस जिलो में 360 डिग्री एड्स जागरूकता कार्यक्रम Know Your Status चलाया जा रहा जिसके अर्न्तगत जिले में 1 मार्च से 15 मार्च तक माईकिंग, फलायर वितरण द्वारा जन सामान्य को जाग्रत किया जायेगा ताकि कांउसलरो द्वारा जिले मे गतिविधिया आयोजित की जायेगी। जिले में एड्स कार्यक्रम की सपोर्टीव संस्थाए अरूणोदय सर्वेश्वरी लोक कल्याण समिति, विहान प्रोजेक्ट, आहना पोजेक्ट के सहयोग से पूरे जिले में एचआईवी/एड्स के प्रति जागरूकता लाने एवं आपने एचआईवी स्थिति को जानने के लिये प्रेरित किया जाना है। जिससे नये एड्स केसेस एवं मृत्यु दर को कम किया जा सके। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्या एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.विक्रम वर्मा द्वारा आईसीटीसी स्टॉफ एवं संस्थाओ स्टॉफ को प्रेरित किया कि अधिक से अधिक लोगो को एचआईवी जॉच के लिये प्रेरित करना है और बताना है कि हर पीएचसी, सीएचसी पर एफआईसीटीसी के माध्यम से जॉच उपलब्ध है।
    कार्यक्रम पश्चात मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा हरी झण्डी दिखाकर जागरूकता वाहन को रवाना किया गया जिला मुख्यालय बुरहानपुर पर सागर टॉवर लालबाग,राम मंदिर चिंचाला लालबाग, सिंधीबस्ती, बस स्टैण्ड, टेम्पो स्टेण्ड, प्रकाश टॉकिज, गॉधी चौक, कमल तिराहा, राजीव नगर, आजाद नगर, आलमगंज आदि में आईसीटीसी काउंसलर कविता तिवारी श्री राजु पवार, कु पुनम, कु कोमल, श्री आदित्य दिक्षीत द्वारा वाहन के साथ माईकिंग के द्वारा समझाईश दी गयी एवं फलायर वितरित किये गये। कार्यक्रम मे सहयोग जिले के प्रभारी आईइसी सलाहकार श्री रविन्द्र सिह राजपूत, डॉ.राकेश लॉड, ए.आर.टी स्टॉफ द्वारा किया गया।


Popular posts
मध्य प्रदेश:सरपंच पति की मौत के बाद ग्रामीणों ने किया हंगामा, मंत्री गोपाल भार्गव ने सड़क पर बैठ की परिजनों से बात। 
Image
ज्‍योतिरादित्‍य सिंधिया के PA कोरोना पॉजिटिव,शिवराज कैबिनेट विस्‍तार समारोह में थे मौजूद,मंडराने लगा सैकड़ों बीजेपी कार्यकर्ताओं के ऊपर वायरस के संक्रमण का खतरा
Image
इन प्यार भरे संदेशों से दें दोस्तों को फ्रेंडशिप डे की शुभकामनाएं
Image
5 अगस्त राम मंदिर भूमि पूजन: चांदी की 22.6 किलो की ईंट, जिससे मंदिर की नींव रखेंगे पीएम मोदी
Image
मप्र में बांस मिशन :कृषि मंत्री कमल पटेल ने कहा- बांस मिशन बेराजगारों और महिलाओं के लिए उपयोगी, इसलिए योजना को कृषि विभाग से जोड़ा जाए
Image